Advertisement
जाम की सड़क, बंद कराया बाजार
मधुबनी : धनहा थाने के मधुबनी बाजार में वर्षो से अवैध शराब की दो दुकानें चलती थीं. हाल के दिनों में इन दुकानों से बाजार के अन्य व्यवसायियों को काफी दिक्कत हो रही थी. रोज शाम में शराब के दुकान के निकट असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था. बाजार के दुकानदारों ने दुकान बंद करने […]
मधुबनी : धनहा थाने के मधुबनी बाजार में वर्षो से अवैध शराब की दो दुकानें चलती थीं. हाल के दिनों में इन दुकानों से बाजार के अन्य व्यवसायियों को काफी दिक्कत हो रही थी. रोज शाम में शराब के दुकान के निकट असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था. बाजार के दुकानदारों ने दुकान बंद करने के लिए निवेदन भी किया था. लेकिन अवैध शराब की बिक्री नहीं रुकी. इसको लेकर सेवा संकल्प संस्थान के संचालक सुनील गुप्ता के नेतृत्व में कई युवा रविवार की सुबह अवैध शराब की दुकान पर पहुंचे ओर दुकान बंद करने की अपील की.
इस पर दुकानदार भड़क गये. दुकानदार और उसके गुर्गो ने सेवा संस्थान के संचालक सुनील गुप्ता की जम कर धुनाई कर दी. सेवा संस्थान के संचालक के साथ र्दुव्यवहार एवं मारपीट किये जाने की सूचना मिलते हीं बाजार के सभी दुकानदार गोलबंद हो गये और अवैध शराब की दुकान पर पहुंच गये. आक्रोशित लोग जब तक अवैध शराब की दुकान पर पहुंचे , उससे पहले अवैध शराब के दोनों दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर वहां से भाग गये थे. उनके भाग जाने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गयी. वरना आक्रोशित लोग शराब दुकानदार एवं उनके गुर्गो की धुनाई की मूड में थे.
धरने पर बैठे व्यापारी
मधुबनी बाजार में अवैध शराब की दुकान नहीं चलेगी. इसके विरोध में बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क जाम कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से अवैध शराब का दुकान चलता है. आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार में प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. बाजार के मुख्य चौराहे पर व्यवसायी धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे व्यवसायियों दिनेश गुप्ता, हरेंद्र चौधरी, हरेंद्र गुप्ता, काशी गुप्ता, संजय गुप्ता, रवि लाल श्रीवास्तव, गोनू लाल, विनोद लाल, जवाहर गुप्ता, मोहन गुप्ता, राकेश कुमार आदि ने बताया कि पिछले कई माह से अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी निवेदन किया जा रहा था , लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. सेवा संकल्प संस्थान के संचालक के साथ जब अन्य व्यापारी अवैध शराब की दुकान पर पहुंचे तो वे मारपीट करने लगे.
थानेदार को करनी पड़ी मशक्कत
धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की सूचना पर धनहा के थानाध्यक्ष शमीम अहमद मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग माने. समाजसेवी भूप नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख उदय प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया बांके सिंह, सरपंच प्रतिनिधि आमोद मिश्र, श्याम बिहार पांडेय समेत अन्य लोगों के प्रयास से मामले को सुलझाया गया. करीब तीन घंटे के बाद आंदोलन खत्म हुआ. बाजार की सभी दुकानें खुल गयीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दिया गया है. अब कोई भी बाजार में अवैध ढंग से शराब की बिक्री नहीं करेगा. अगर शराब की बिक्री करते पकड़े गये तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
मंदिर में समझौता
मधुबनी बाजार के शिव मंदिर में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में अवैध ढंग से शराब की बिक्री करने वाले दोनों दुकानदारों को बुलाया गया. दोनों दुकानदारों ने मंदिर परिसर में शपथ लिया कि अब हम अवैध शराब की बिक्री नहीं करेंगे. हालांकि आंदोलन कारियों का कहना है कि इससे पूर्व में भी कई बार समझौता हो चुका है. पांच-सात दिन के लिए शराब की बिक्री बंद रहती है. फिर वहीं पुराना धंधा चालू हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement