Advertisement
व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा को ले कवायद शुरू
मधुबनी : व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा को लेकर 24 जनवरी को प्रभात खबर ने ‘नौ सुरक्षा गार्ड के जिम्मे कोर्ट की सुरक्षा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसमें सुरक्षा के हर पहलू को रखा गया था. खबर छापने महज दस दिन बाद ही प्रशासन हड़कत में आ गयी और व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा को […]
मधुबनी : व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा को लेकर 24 जनवरी को प्रभात खबर ने ‘नौ सुरक्षा गार्ड के जिम्मे कोर्ट की सुरक्षा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसमें सुरक्षा के हर पहलू को रखा गया था. खबर छापने महज दस दिन बाद ही प्रशासन हड़कत में आ गयी और व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी है.
कमरे भी बन रहे
व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा को लेकर न्यायालय परिसर स्थित मुख्य सड़क पर गेट का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही मुख्य द्वार पर गार्ड के लिए कमरा का भी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इससे व्यवहार न्यायालय के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी सहित आम लोगों ने भी खुशी व्यक्त किया है.
आनेवाले लोगों की कम होगी परेशानी
न्यायालय परिसर स्थित बन रहे गेट न्यायालय के सुरक्षा कि दृष्टि से अहम माना जा रहा है. इससे जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं अवांछित तत्व के भी परिसर में प्रवेश पर नजर रखी जायेगी. इससे परिसर से होने वाली बाइक व साइकिल चोरी की घटना पर भी अंकुश लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement