Advertisement
धान खरीद में हुई गड़बड़ी, प्रदर्शन
एसएफसी प्रबंधन के समक्ष रखीं समस्याएं, की नारेबाजी धान लदी गाड़ी को कई दिनों तक रोक कर रखने का आरोप मधुबनी : धान अधिप्राप्ति को लेकर पंडौल प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने मंगलवार को एसएफसी कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रखंड के सभी 26 पैक्स अध्यक्ष धान खरीद में हो रही गड़बड़ी को लेकर एसएफसी […]
एसएफसी प्रबंधन के समक्ष रखीं समस्याएं, की नारेबाजी
धान लदी गाड़ी को कई दिनों तक रोक कर रखने का आरोप
मधुबनी : धान अधिप्राप्ति को लेकर पंडौल प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने मंगलवार को एसएफसी कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रखंड के सभी 26 पैक्स अध्यक्ष धान खरीद में हो रही गड़बड़ी को लेकर एसएफसी के प्रबंधक के चेंबर में जाकर अपनी समस्या भी रखी और इसके समाधान की मांग की.
रोस्टर का नहीं हो रहा पालन
पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि प्रखंड में रोस्टर का पालन नहीं होता है. अंचलाधिकारी सह इंफोर्समेंट पदाधिकारी पंडौल ने सभी पैक्स अध्यक्षों को धान क्रय केंद्र पर धान लाने का दिन निर्धारित कर दिया है. अंचलाधिकारी की ओर से प्रत्येक पैक्स को 120 क्विंटल धान गिराने की अनुमति है, लेकिन धान लाने पर कई दिनों तक ट्रक व ट्रैक्टर को रोक कर रखा जाता है. इससे पैक्स अध्यक्षों को काफी परेशानी होती है.
दिन का निर्धारण
रोस्टर के अनुसार सागरपुर पैक्स सोमवार, श्रीपुरहारी दक्षिणी और भौर पैक्स को मंगलवार को, पंडौल पूर्वी एवं भवानीपुर पैक्स को बुधवार, दहिबत माधोपुर पश्चमी और नगरपतिनगर को गुरुवार, सकरी पश्चिमी एवं पंडौल पश्चिमी को शुक्रवार, सागरपुर पैक्स एवं श्रीपुरहाटी दक्षिणी को शनिवार को धान देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement