14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पियक्कड़ पति हो या बेटा, खैर नहीं

मधुबनीः महिला शक्ति ने एक बार फिर से अपनी उपादेयता साबित कर दिखाया है. राजनगर प्रखंड के करहिया पंचायत के बलहा गांव में इन महिलाओं ने बीते सोमवार की देर शाम बड़ी मात्र में दारू को जब्त कर नष्ट कर दी. इन महिलाओं को सूचना मिली की गांव के जगदेव के घर में दारू बेचने […]

मधुबनीः महिला शक्ति ने एक बार फिर से अपनी उपादेयता साबित कर दिखाया है. राजनगर प्रखंड के करहिया पंचायत के बलहा गांव में इन महिलाओं ने बीते सोमवार की देर शाम बड़ी मात्र में दारू को जब्त कर नष्ट कर दी. इन महिलाओं को सूचना मिली की गांव के जगदेव के घर में दारू बेचने के लिए दारू रखा हुआ है.

30 महिलाओं को इकट्ठा किया और उसके घर पर हमला कर दिया. लगभग 30 पेटी दारू को नष्ट कर दी गयी. नशा मुक्ति अभियान की सदस्य कुसुमा खातून ने बताया कि गांव में शराब बिकने नहीं देगी. वैसे जब दारू पकड़ कर नष्ट करती हूं. दुकानदार व पीने वाले धमकी देते हैं. ऐसी धमकी बराबर आ रहे है. इससे डरूंगी नहीं.

यह कई घरों को बरबाद कर चुका है. इस शराब की खातिर कई मुहल्ले की महिला विधवाएं हो चुकी है. इन्होंने बताया कि पहले दारू बेचने वाले को मना करती हूं. नहीं मानने पर जब्त कर लेती हूं. सरस्वती देवी ने कहा कि पियक्कड़ पति हो या बेटा! सबको शराब पीना छोड़ना पड़ेगा. पिछले 6 माह से गांव की महिलाएं सख्त रूख अख्तियार कर चुकी है. क्योंकि बाप व बेटे दोनों ही शराब पीने की आदत शुमार रहा है. गांव के कई घरों में पहले शराब बनाया भी जाता था. ताकि दुकान की आड़ में यह धंधा चल रहा था और समाज के पुरुषों की नस्ल नशेड़ी होती जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब पीकर घर आता और घर में तोड़फोड़ व मारपीट की जाती रही है जिससे महिलाओं का जीना मुहाल हो गया था. हालांकि अभियान को प्रभावित करने का प्रयास अब भी जारी है. पर महिलाओं ने जब झाड़ू डंडा उठा दिया तो सभी की हिम्मत जवाब दे गयी.

गांव में शराब बेचने एवं पीने वालों की तादाद में कमी आयी है. गत 10 वर्षो में कुलकुल एवं सुधीर समेत सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भुतुर मुखिया भी मर चुके है. विपिन समेत अन्य दिल्ली में इलाज को जूझ रहा है.

थानाध्यक्ष हरीश सिन्हा ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण व बिक्री को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती रही है. बलहा गांव की महिला को अभियान को कानूनी दायरे में पुलिस मदद करती रही है जो आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें