बिस्फी/बेनीपट्टी (मधुबनी) : फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान दो फोटो स्टे संचालकों को गिरफ्तार किया है.
साथ ही तीन फोटो स्टेट दुकानों को सील कर दिया है. इन दुकानों से कई संदिग्ध कागजात व सीडी बरामद किये गये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर बेनीपट्टी एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने बिस्फी मुख्यालय के ऋषि फोटो स्टेट, राजपुत्र डिजिटल फोटो व कंचन फोटो नामक दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान कई संदिग्ध कागजात
व सीडी बरामद किये गये.
एसडीओ राजेश मीना ने बताया कि इन दुकानों में कथित तौर पर लोगों के पहचान पत्र, बीपीएल सूची, राशन कार्ड व पासपोर्ट सहित अन्य कागजात बरामद किये गये. इसमें जोड़ने, हटाने, उम्र कम व अधिक करने व पता बदलने का काम राशि लेकर किया जा रहा था. कार्रवाई के बाद तीनों दुकानों को सील कर दिया गया. वहीं राजपूत डिजिटल फोटो के चंद्रभूषण मणि व कंचल फोटो स्टेट के अमरेंद्र कुमार महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
छापेमारी के दौरान भारी मात्र में अवैध कागजात बरामद हुई. पुलिस ने कंप्यूटर सेट सीडी कैसेट, हार्ड डिस्क व कागजात को पुलिस ने जब्त कर लिया है. छापेमारी होते देख अन्य दुकानदारों अपने दुकान बंद कर फरार हो गये. जांच के दौरान सभी आरोपितों ने पहचान पत्र व अन्य कार्ड में फेर बदल करने की बात स्वीकार कर ली है. छापेमारी में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष राम चंद्र चौपाल सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.