29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में हंगामा तोड़फोड़ व आगजनी

मधवापुर (मधुबनी): राशि वितरण में हुए हंगामे को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुजातपुर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा. स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. स्कूल के किवाड़, चौखट व बेंच डेस्क को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, प्रधानाध्यापक व कई शिक्षकों को घंटों कमरे में बंद कर दिया. तोड़फोड़ व […]

मधवापुर (मधुबनी): राशि वितरण में हुए हंगामे को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुजातपुर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा. स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. स्कूल के किवाड़, चौखट व बेंच डेस्क को आग के हवाले कर दिया.

इतना ही नहीं, प्रधानाध्यापक व कई शिक्षकों को घंटों कमरे में बंद कर दिया. तोड़फोड़ व आगजनी में लाखों की क्षति हुई है. तोड़फोड़ व आगजनी के बाद आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने बासुकी सुजातपुर पथ को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को स्कूल में पोशाक व छात्रवृति राशि का वितरण होना था. बताया जाता है कि कई छात्रों को राशि से वंचित कर दिया गया. इससे आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने विद्यालय खुलते ही प्रधानाध्यापक पर राशि का गबन करने का आरोप लगाया व जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने विद्यालय के सभी किवाड़, चौखट, टेबुल-कुर्सी, डेस्क व बेंच को तोड़ दिया व इसे आग के हवाले कर दिया.

इस संबंध में हेडमास्टर प्रेमा देवी ने बताया कि विभाग की ओर से कम आवंटन होने के कारण कुछ छात्रों को योजना की राशि नहीं दी जा सकी. वहीं बीइओ उमेश बैठा ने बताया कि विद्यालय को नियम व आवश्यकता के अनुसार राशि दी गयी है. लेकिन विद्यालय में आपसी मतभेद के कारण ही इस तरह की घटना हुई है. इसकी जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें