Advertisement
दतुआर डाका कांड का खुलासा
मधुबनी : खजौली के दतुआर में गत माह हुए डकैती कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने डकैती कांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले लाइनर को परसौनी से गिरफ्तारी कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मो रहमान ने बताया कि 21 दिसंबर की रात गांव में हुए डाका कांड […]
मधुबनी : खजौली के दतुआर में गत माह हुए डकैती कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने डकैती कांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले लाइनर को परसौनी से गिरफ्तारी कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मो रहमान ने बताया कि 21 दिसंबर की रात गांव में हुए डाका कांड में गृह स्वामी की हत्या कर दी गयी थी और लाखों रुपये की डकैती हुई थी.
परसौनी से हुई गिरफ्तारी
एसपी मो रहमान ने बताया है कि डाका कांड का मुख्य आरोपित अमर पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह इस डाका कांड की योजना का मुख्य लाइनर था. अमर पासवान ने ही नेपाल, जयनगर व अन्य क्षेत्रों के अपराधी को इकट्ठा किया था. उसके मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लिया. इससे घटना का खुलासा हो सका. अमर को बिस्फी परसौनी से गिरफ्तार किया गया.
गिरोह का हुआ खुलासा
अमर की गिरफ्तारी से डकैती में शामिल गिरोह का खुलासा हो गया है. इसकी जानकारी देते एसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ चुकी है. एक सप्ताह के अंदर डकैती कांड में शामिल अन्य सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
क्या है मामला
21 दिसंबर को खजौली के दतुआर गांव में गृह स्वामी विनय सिंह के घर में घुसकर डकैतों द्वारा गृह स्वामी की हत्या कर 10 लाख की संपत्ति लूट ली थी. पुलिस एवं ग्रामीणों के घटना स्थल पर पहुंच जाने के कारण डकैत अंधेरे का लाभ उठाते हुए फायरिंग करते भाग गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement