Advertisement
दुकान से ढाई लाख के आभूषण की चोरी
झंझारपुर : नगर पंचायत के एक आभूषण दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने दुकान से ढाई लाचा के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही दुकान में रखे आलमीरा को एक किलोमीटर दूर तालाब के समीप ले जाकर तोड़कर फेंक दिया. सूचना पाकर […]
झंझारपुर : नगर पंचायत के एक आभूषण दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने दुकान से ढाई लाचा के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही दुकान में रखे आलमीरा को एक किलोमीटर दूर तालाब के समीप ले जाकर तोड़कर फेंक दिया.
सूचना पाकर थाना के एसआइ ददन सिंह एवं एएसअसइ मो अब्दूल्लाह ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. दुकानदार शिव कुमार ठाकुर ने पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
नये साल के प्रथम दिन ही अपराधियों ने नगर पंचायत के वार्ड-6 स्थित आभूषण निर्माता दुकान से चोरी कर पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश की है. चोरों ने दुकान के आलमीरा को लगभग एक किलोमीटर दूर धिरसारी पोखर किनारे ले जाकर उसे तोड़ और उसमें रखे सभी सामान को लेकर चलते बने. सुबह दुकान का दरबाजा टूटा हुआ देख लोगों को इसकी जानकारी मिली. थानाध्यक्ष रामानुज राय ने कहा कि बीच बाजार से इस प्रकार की चोरी चुनौती है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा. दुकानदार ठाकुर ने बताया कि वे लोग मूलत: कारीगर है. चांदी और सोना का आभूषण तैयार कर विभिन्न दुकानदारों को पहुंचाते हैं.
थाना को दिये आवेदन के मुताबिक दुकान से सात हजार नकद के अलावा 30 हजार का 10 ग्राम सोना का तैयार फुल, टॉप्स, बूटा, जितिया, 90 हजार का आभूषण बनाने के लिए कटिंग कर रखा गया 30 ग्राम सोना, एक लाख 22 हजार का चांदी का कटिंग पीस, हसूली, पटरी, पायल, सिक्का के अलावा जमीन, गाड़ी का कागजात, एटीएम कार्ड आदि चोरी की गयी. घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement