Advertisement
शहर के 22 तालाब नप के अधीन!
मधुबनी : नप प्रशासन अब अगले वित्तीय वर्ष (2015-16) से शहर के तालाबों से राजस्व की वसूली करेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने निर्देश पत्र नप प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. इस आदेश के बाद नप प्रशासन काफी खुश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नप क्षेत्र में 22 तालाब है इनसे अब राजस्व […]
मधुबनी : नप प्रशासन अब अगले वित्तीय वर्ष (2015-16) से शहर के तालाबों से राजस्व की वसूली करेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने निर्देश पत्र नप प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. इस आदेश के बाद नप प्रशासन काफी खुश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नप क्षेत्र में 22 तालाब है इनसे अब राजस्व की वसूली नप द्वारा किये जा सकते हैं.
लाखों में होगा राजस्व
जिस प्रकार की पहल की जा रही है. उससे नप को सालाना करीब 20 लाख रुपये राजस्व की बढ़ोतरी होगी. अब तक मात्र एक तालाब का राजस्व नप को मिलता रहा है. नप के मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया है कि 20 तालाब को वे अपने अनुसार विकसित व जीर्णोद्धार करेंगे और राजस्व की वसूली भी करेगा.
बोर्ड की बैठक में बनी सहमति
तालाबों को अपने अधीन करने के प्रस्ताव पर नप के सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक में सहमति बन गयी है. विगत दिनों सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें इस प्रस्ताव को रखा गया. प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद जिला पदाधिकारी को भी प्रस्ताव भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement