मधुबनीः सात जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को नगर भवन में चुनाव में भाग लेने वाले कर्मियों का पत्र निर्गत किया गया. इसमें मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, पीठासीन अधिकारी, पी एव, पी टू एवं पी थ्री शामिल थे. जिला पंचायती राज के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता वीणा प्रसाद ने बताया कि तीन प्रखंडों में चार पदों पर पंचायत उपचुनाव के लिए कर्मियों की तैनाती कर पत्र दिया गया है.
उन्होंने बताया कि झंझारपुर प्रखंड के नरूआर पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव के लिए 14 बूथ, पंडौल प्रखंड में श्रीपुर हाटी दक्षिण पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 बुथ एवं बेनीपट्टी में पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए एक एक पद के लिए 16 बूथ बनाये गये हैं. इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह, प्रशिक्षक डॉ हेम चंद्र झा, बद्री नारायण चौधरी, पवन कुमार लाल कर्ण आदि मौजूद थे.