मधुबनीः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अध्यक्ष राजू यादव, पवन कुमार चौधरी एवं जिला प्रवक्ता नवीन कुमार झा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि एक जुलाई को नगर भवन में प्रस्तावित 7वां स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सभी प्रखंडों का दौरा करने के क्रम में यह एहसास हुआ कि उक्त कार्यक्रम में शिक्षक की उपस्थिति चट्टानी एकता का मिशाल सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी करेंगे. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव केशव कुमार रहेंगे.
राज्य सचिव धर्मेद्र कुमार एवं जिला सचिव नवीन कुमार सिंह ने कहा कि संघ वेतनमान के अपने लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध है जो सरकार शिक्षा एवं शिक्षक हित की बात करेगा वहीं राज्य पर राज करेगा. स्थापना दिवस पर उपाध्यक्ष फरमान अली, मो. साबिर हुसैन, अहमद हुसैन एवं कार्यालय सचिव अंकित कुमार झा, जिला सचिव मशकूर आलम ने कहा कि राज्य सरकार की गलत शिक्षा एवं शिक्षक नीति के विरुद्ध आगामी आंदोलन का शंखनाद जिले की धरती से होगा.