29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज पदाधिकारी तलब

* सूचना आयोग के तेवर कड़े, करना होगा अर्थदंड का सामनाझंझारपुर : आयोग के आदेश हर आदेश के बावजूद आवेदक को वांछित सूचना नहीं देने के आरोप में मधुबनी के जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सूचना आयोग में हाजिर होने का निर्देश मिला है. सूचना आयुक्त एस विजय राघवन ने सूचना अधिकार के इस रवैया […]

* सूचना आयोग के तेवर कड़े, करना होगा अर्थदंड का सामना
झंझारपुर : आयोग के आदेश हर आदेश के बावजूद आवेदक को वांछित सूचना नहीं देने के आरोप में मधुबनी के जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सूचना आयोग में हाजिर होने का निर्देश मिला है.

सूचना आयुक्त एस विजय राघवन ने सूचना अधिकार के इस रवैया को बेहद गैर जिम्मेराना मानते हुए डीपीआरओ से स्पष्टीकरण भी पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध आर्थिक दंड लगाने की कार्रवाई प्रारंभ की जाय. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मधुबनी को अपना स्पष्टीकरण 2 सितंबर तक जमा करने का निर्देश देते हुए आगामी 12 सितंबर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. उसी दिन सुनवाई के दौरान सूचना आवेदक झंझारपुर प्रखंड के हराढ़ रुपौली गांव निवासी सुभग लाल चौधरी को भी आयोग के समक्ष उपस्थित रहने होती नोटिस दिया है.

जानकारी के मुताबिक आवेदक श्री चौधरी ने लोहना उत्तरी पंचायत में करीब तीस लाख की लागत से लगी 63 सोलर लाइटों के लगाने के नाम पर लाखों रुपये की हुई कथित अनियमितता समेत पंचायत व इसके प्रशासनिक कर्ता धर्ता पर कई प्रकार के वित्तीय अनियमितता की शिकायत सरकार के मुख्य सचिव से की थी.

सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मधुबनी के पंचायती राज पदाधिकारी को इसके जांच की जवाबदेही सौंपते हुए आवेदक की उपस्थिति में जांच कर कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था.

इस आदेश का करीब दो साल बीतने को है. इस बीच जिले में दो दो पंचायती राज पदाधिकारी आये भी और गये भी पर उचित नहीं समझा. आवेदक श्री चौधरी अधिकारी की अघोषित चुप्पी को तोड़ने के लिए सूचना अधिकार का सहारा लिया. पर इसका भी कोई असर नहीं दिखा.

तीस दिनों के भीतर आवेदक को वांछित सूचना देने की अनिवार्यता के बावजूद आवेदक को अभी तक सूचना नहीं दी गयी. जबकि सूचना आयुक्त भी इसमें सूचना देने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दे चुके है.

* गड़बड़ी की जांच करेंगे बीडीओ
झंझारपुर : पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर वसुधा केंद्र के संचालकों पर भी इंदिरा आवास का द्वितीय किस्त के भुगतान पर नजराना मांगने की शिकायत मिलना शुरू हो गया है.

भेजा गांव की एक इंदिरा आवास लाभार्थी अनिता देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी निर्मल कुमार को इस आशय का आवेदन देकर बतायी है कि उनके पंचायत के वसूधा केंद्र संचालक महेश कुमार ठाकुर उसे द्वितीय किस्त के इंदिरा आवास की राशि प्राप्त करने हेतु अनुशंसा करने के एवज में दो हजार रुपये घूस की मांग कर रहे है. अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने मधेपुर के बीडीओ से प्रतिवेदन मांगा है.

* चार आरोपित गिरफ्तार
जयनगर : थाना क्षेत्र में विभिन्न चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि बैरा गांव निवासी मो. दाउद, मो. वीरा गड्डू मियां एवं बरही गांव निवासी बद्री यादव को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें