14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से हर माह औसतन 15 बाइक की हो रही चोरी

अवैध शराब के धंधे में खपायी जाती है चोरी की मोटर साइकिल मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. लगभग पिछले चार पांच माह में हर माह औसतन 15 मोटर साइकिल की चोरी की घटनाएं सामने आयी है. ऐसा नहीं है कि चोरी […]

अवैध शराब के धंधे में खपायी जाती है चोरी की मोटर साइकिल

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. लगभग पिछले चार पांच माह में हर माह औसतन 15 मोटर साइकिल की चोरी की घटनाएं सामने आयी है. ऐसा नहीं है कि चोरी की घटना के बाद मोटर साइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन नहीं हो रहा है. मोटर साइकिल चोर भी गिरफ्तार हो रहे हैं. चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हो रही है. पर चोरी की घटनाएं भी उसी अनुपात में बढ भी रही है. बाईक चोरी की लगातार हो रही घटना पुलिस के लिये चुनौती बनता जा रहा है.
शहर में अक्तूबर माह से जनवरी माह तक के आंकड़े को यदि देखा जाए तो हर माह लगभग 12 से 15 मोटर साइकिल की चोरी होती है. अक्तूबर 2019 में 12, नवंबर में 13, दिसंबर में 12, जनवरी में 12 मोटर साइकिल चोरी की घटना की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है. जनवरी में चार जनवरी तक दो वाहन की चोरी हुई है. इसके अलावे कई कैसी घटनाएं होती है जिसमें वाहन का इंश्योरेंस नहीं रहता है और गाड़ी की चोरी होती है तो वाहन स्वामी चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराते हैं. थाना में एक सनहा देकर छोड़ देते हैं.
इन स्थानों से हो रही मोटरसाइकिल की चोरी : एक फरवरी के बाहर पार्क में रखे राजनगर थाना के नकटी गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव की ग्लैमर मोटर साइकिल की चोरी नगर थाना क्षेत्र से हुइ. जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी प्रकार 3 फरवरी को एरोड्रोम परिसर से एक पत्रकार कुंजन कुमार झा की ग्लैमर मोटर साइकिल की चोरी हुई. पीड़ित श्री झा सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के आम सभा को कवर करने गए थे. वहां पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था थी.
नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान वहां ड्यूटी पर तैनात थे. भीड़ भाड़ वाले बाजार, बैंक परिसर से, समाहरणालय, कोर्ट कैंपस, गिलेशन, बड़ी बाजार, शंकर चौक, आदर्श नगर, माल गोदाम रोड, स्टेशन परिसर सहित अन्य कई स्थानों से मोटर साइकिल चोरी की घटना हो रही है.
किस तरह होती है चोरी: मोटर साइकिल चोरी की कई घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. घटना होने के बाद चोरी हुए मोटर साइकिल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से यह पता चलता है कि मोटर साइकिल चोर एक या दो की संख्या में रहते हैं. जिस मोटर साइकिल की चोरी करने का इरादा चोर को रहता है.
उस मोटर साइकिल के आसपास खड़ा होकर अपने मोबाइल में इधर उधर का फोटो देखते चोर मोटर साइकिल के पास पहुंच जाता है. और फिर वहां एक नजर चारों ओर देखकर मास्टर की से उक्त मोटरसाइकिल को खोलकर स्टार्ट कर फरार हो जाता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई चोर पकड़े भी गए हैं. उनसे मोटर साइकिल भी बरामद भी हुए हैं.
अवैध शराब के धंधे में खपाया जाता चोरी की मोटर साइकिल : पुलिस सूत्रों के अनुसार मोटर साइकिल चोरी की घटना में वृद्धि का कारण है अवैध शराब का कारोबार. पुलिस के अनुसार शराब के अवैध ढुलाई में जितने भी वाहन का प्रयोग हो रहा है. वह चोरी का वाहन रहता है. शराब के धंधेबाज चोरी की मोटर साइकिल से कारोबार करते कहीं पुलिस की जांच को देखते हुए शराब व मोटर साइकिल सड़क पर छोड़कर भाग जाते हैं. ऐसे में अवैध शराब के धंधे करने वालों की पहचान छिप जाता है.
पुलिस चोरी की मोटर से असली धंधेबाज तक पहुंच नहीं पाता है. उल्टा, बाईक मालिक नाहक में शराब तस्करी के अन्य मामले मे फंस जाता है और परेशान हो जाता है. प्राथमिकी से नाम हटाने व अपने आप को बेगुनाह साबित करना इनके लिये एक परेशानी का सबब बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें