हरलाखी : वर्षों से संचालित फर्जी क्लीनिक पर शीघ्र गिरेगी गाज. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित 9 अनिबंधित क्लीनिक को बंद करने के लिए निर्देश दिया है. विदित हो कि सिविल सर्जन से मिले निर्देश के आलोक में हरलाखी पीएचसी प्रभारी ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न क्लीनिकों की जांच की.
जांच के क्रम में 9 क्लीनिक फर्जी पाया गया. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ. केडी राय ने कहा है कि इन सभी अनिबंधित क्लीनिक के संचालक को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. साथ ही आगे की कारवाई के लिए सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट भेजी गयी है.
सभी अनिबंधित क्लीनिक संचालकों को अपने क्लीनिकों को बंद करने का इश्तेहार प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य कई जगहों पर चिपकाया गया है. अनिबंधित क्लीनिकों को बंद करने के आदेश के बाद से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.