मधुबनी : पिछले दो दिनों से पछिया हवा तेज होने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. जिससे आम जनता की परेशानी फिर बढ गई है. लोग फिर से घर में दुबकने को मजबूर हो गए है. हालांकि दिन में कुछ घंटों के लिए धूप निकली लेकिन कनकनी ठंड में कोई गिरावट नहीं हुई. बढते ठंड में उन यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिन्हें दूर से आकर रेल या बस पकड़ना होता है.
Advertisement
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दो डिग्री नीचे गिरा तापमान
मधुबनी : पिछले दो दिनों से पछिया हवा तेज होने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. जिससे आम जनता की परेशानी फिर बढ गई है. लोग फिर से घर में दुबकने को मजबूर हो गए है. हालांकि दिन में कुछ घंटों के लिए धूप निकली लेकिन कनकनी ठंड में कोई गिरावट नहीं हुई. बढते ठंड […]
खासकर उन यात्रियों को जो बस से या रेल से रात में बाहर से आते हैं. बस स्टैंड हो या प्लेटफार्म कहीं भी यात्रियों को ठंड से बचने के लिए अलाव का व्यवस्था नहीं है. जिससे यात्रियों को ठिठूरते हुए रात बितानी पड़ रही है.
बाजार पर पड़ रहा आसार
ठंड और कनकनी से बाजार पर भी असर पड़ रहा है. लोग घर से आवश्यक कार्य के कारण ही निकल रहे है. जिससे इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. हालांकि आने वाले पर्व मकर सक्रांति को लेकर खरीददारी करने वाले लोग धूप निकलने पर बाजार कि ओर मुख करते है. जिससे थोड़ी देर के लिए बाजार में पहल पहल रहती है. लेकिन फिर ठंड बढ़ने के साथ साथ बाजार में सन्नाटा छा जाती है.
जिले में ठंड का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड से अभी राहत की उम्मीद नहीं है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉड दर्ज की गयी. हालांकि, दिन में जरूर धूप निकली. जिससे लोगों को राहत की उम्मीद थी लेकिन पछिया हवा चलने से कनकनी थी. जिसके कारण लोग घर में ही दुबके रहे. दोपहर के बाद ही लोग घर से बाहर निकले. सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है.
जिनके शरीर पर कपड़ों की कमी है. इन्हें अलाव ही सहारा है. बाजार में भी पहले की तरह चहल पहल नहीं दिख रही है. प्राय: प्रत्येक घर में अलाव का लोग सहारा ले रहे हैं. इधर इस साल ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement