मधुबनी : साल की शुरुआत कोल्ड रहा. सुबह से लेकर दिन भर कनकनी बरकरार रही. हालांकि दिन में कुछ देर के लिये धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. पर कुछ देर बाद ही फिर सूर्यदेव बादल की ओट में छिप गये. दिन भर बादल लगा रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान है कि अगले एक से दो दिन में हल्की बूंदाबांदी व ओले गिरने की संभावना रहेगी.
Advertisement
कोहरे से हुई साल की शुरुआत, दिन भर छाये रहे बादल
मधुबनी : साल की शुरुआत कोल्ड रहा. सुबह से लेकर दिन भर कनकनी बरकरार रही. हालांकि दिन में कुछ देर के लिये धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. पर कुछ देर बाद ही फिर सूर्यदेव बादल की ओट में छिप गये. दिन भर बादल लगा रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान है कि अगले एक […]
इधर,तापमान में गिरावट जारी है. बुधवार को कनकनी अधिक रही. एक तो नये साल के जश्न का माहौल उपर से ठंड, जिस कारण सड़कें विरान रही. मुख्यालय में भी अधिकांश बड़े प्रतिष्ठान व दुकानें बंद ही रही. लोग जगह जगह अलाव सेंकते देखे गये. बच्चे भी खेल छोड़ अलाव के पास बैठे. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 20.5 तथा न्यूनतम तापमान 6.7 रहा .
हो सकती है हल्की बूंदाबांदी : मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोत्र के प्रभाव के कारण 2-3 जनवरी को हल्की वर्षा या बूंदाबूंदी की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम बिहार के एक दो स्थानों पर ओला पड़ सकते हैं. इस अवधि के दौरान जहां अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गई है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है. रात्री एवं सुबह में मध्यम घने कुहासे छा सकते है.
इस दौरान 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.
सूना रहा स्टेशन. ठंड का असर ट्रेन व बसों के परिचालन पर भी रहा. बस स्टैंड व स्टेशन खाली-खाली रहा. यहां पर आने वाले यात्री कंबल में दुबके रहे. रिक्शा चालक व ठेला चालकों को भी खासे परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी यथावत बनी हुई है. अब तक सदर अस्पताल में खराब पड़े ब्लोअर को भी ठीक नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement