17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा सड़क व आवास का छाया मुद्दा

मधुबनी : जिला परिषद की सामान्य बैठक डीआरडीए के सभा कक्ष में बुधवार को जिप अध्यक्ष शीला मंडल की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की सामान्य बैठक में सांसद व विधायक नदारद रहे. साथ ही कई विभागों के प्रमुख भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाढ राहत, प्रधानमंत्री आवास सहित […]

मधुबनी : जिला परिषद की सामान्य बैठक डीआरडीए के सभा कक्ष में बुधवार को जिप अध्यक्ष शीला मंडल की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की सामान्य बैठक में सांसद व विधायक नदारद रहे.

साथ ही कई विभागों के प्रमुख भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाढ राहत, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं का मुद्दा उठाया गया. वहीं गत बैठक की कार्यवाही को पूर्ण नहीं किये जाने का मामला भी जिप सदस्यों द्वारा उठाया गया.
जिप सदस्य ने चतरा गोवरौड़ा उत्तर पंचायत के मरूकिया एवं तुलसियाही में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध होने के बाद भी भवन निर्माण नहीं होने का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में सीएस ने जिप सदस्य को सीओ से एनओसी उपलब्ध कराने की बात कही. जिप पर डीडीसी ने सीएस से कहा कि इसकी विभागीय कारवाई आपके द्वारा किया जाना चाहिए.
आवास व शौचालय योजना में गड़बड़ी की उठी बात.
अंधराठाढी के प्रमुख ने बासगीत, प्रधानमंत्री आवास सहित शौचालय निर्माण से बिचौलियों की मिलीभगत का मुद्दा उठाया. जवाब में डीडीसी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सूची का प्रकाशन दिवाल पर किया जाय. उन्होंने कहा कि जिला स्तर से तीन मोबाइल नंबर जारी किया गया है. किसी भी लाभुकों को यदि बिचौलियों द्वारा राशि की मांग की जाती है तो जिला स्तर से जारी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
पोशाक व छात्रवृति राशि नहीं मिलने से छात्र हैं परेशान
जिप सदस्य मिथिलेश कुमारी ने फुलपरास प्रखंड के अंतर्गत उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में पोशाक राशि एवं छात्रवृति राशि का छात्रों के खाते में स्थानांतरण नहीं करने सहित पठन पाठन की दयनीय स्थित का मुद्दा उठाया. प्रखंड के सभी पंचायतों में कन्या विवाह योजना 2012 से लंबित होने, किसान सम्मान योजना के नाम पर अवैध उगाही, जनवितरण प्रणाली पर भी मुद्दा उठाया.
जिप सदस्य श्रीमती कुमारी ने जिप सदस्यों को समान राशि उपलब्ध कराने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसी सदस्य को 95 लाख तो किसी सदस्य को 43 लाख ही क्यों? जिप सदस्य संजय राम ने शिक्षक नियोजन के लिए किये गये जिला अंतर्गत रिक्ति को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसका गहन समीक्षा एवं अवलोकन कर प्रकाश करने की मांग किया.
जिला परिषद स्थित स्थानीय क्षेत्र संगठन अभियंता के उपरी तल पर पंचम राज्य वित की अनुदान मद की राशि से भवन निर्माण करने की मांग किया. जिप सदस्य ममता कुमारी ने कलुआही प्रखंड के बलुआ टोल, राढ व मलमल गांव में जर्जर पोल तार एवं ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग किया गया.
प्रखंड क्षेत्र में एमडीएम संवेदक और साधन सेवी द्वारा विद्यालय में 50 किलो की जगह 30 से 40 किलो ग्राम ही चावल देने का मुद्दा उठाया गया. कृषि पदाधिकारी द्वारा बिचौलियों की मिलीभगत से बीज बेचने का मुद्दा उठाया. जिप सदस्य अरविंद कुमार महतो ने खुटौना प्रखंड के सिकटियाही उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं रहने, एसएच से नहरी तक रोड जाने वाले जर्जर सड़क को दूरूस्त करने की मांग किया.
संवाद प्रेषण तक गहमा गहमी के बीच जिप की सामान्य बैठक जारी था. बैठक में जिप अध्यक्ष शीला मंडल, जिप उपाध्यक्ष मेराज आलम, डीडीसी अजय कुमार सिंह, जिला अभियंता, सीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी सहित जिप सदस्य महादेव सहनी, जहांगीर आलम, खुशबू कुमारी, विक्रमशीला देवी सहित सभी जिप सदस्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें