13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में फायरिंग दो लोग डीएमसीएच रेफर

फुलपरास/लौकही : अनुमंडल के लौकही थाना के गोठ नरहिया गांव में जमीन विवाद में दस बारह के संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर घर तोड़ कर लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान लोगों के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली फायरिंग भी की. जिसमें दो लोगों के घायल होने की बात सामने […]

फुलपरास/लौकही : अनुमंडल के लौकही थाना के गोठ नरहिया गांव में जमीन विवाद में दस बारह के संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर घर तोड़ कर लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान लोगों के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली फायरिंग भी की.

जिसमें दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. घायलों में बिलट यादव व उनके एक रिश्तेदार जयश्री यादव शामिल हैं. दोनों घायलों को लोगों ने फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.जहां से चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. इस बात को लेकर जख्मी बिलट यादव के पुत्र शंभू यादव ने लौकही थाना में आवेदन दिया है.

उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही प्रभात कुमार, हरेकृष्ण यादव, प्रवीण यादव, राधेश्याम यादव, राजेश यादव, सुशील यादव, दिलीप यादव, शौलेन्द्र यादव, कामेश्वर यादव एवं तीन अज्ञात बदमाश के साथ आये.

दरवाजे पर आते ही इन लोगो ने सोये हुए उनके पिता व रिश्तेदार के साथ मारपीट करना शुरू कर दी व घर भी तोड़ने लगे. जब शंभू यादव ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने शंभू का हाथ पैर बांध दिया. जिसके बाद बचाने आये शंभू के पिता बिलट यादव व रिश्तेदार जयश्री यादव को पहले तो बुरी तरह पीटा फिर फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों को गोली लग गयी.

दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली फायरिंग की आवाज होते ही आस पास के लोग जमा हुए तो अपराधी भाग निकले. इस घटना की जानकारी तत्काल थाना अध्यक्ष लौकही को दी गयी. अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर मारपीट व गोली बारी की पुष्टि करते हुए दोनों जख्मी का जानकारी लेने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें