मधुबनी : नगर परिषद में आवास योजना से संबंधित फाइल का दो आलमीरा को दंडाधिकारी राजेश कुमार के सामने खोला गया. दंडाधिकारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर एसडीओ को आवास योजना की फाइल आलमीरा में बंद रहने के कारण कार्य लंबित रहने की जानकारी दी गयी थी. एसडीओ के आदेश पर वे नगर परिषद में आलमीरा का ताला तुड़वाकर आलमीरा में रखे फाइल का इन्वेंटरी बनाकर सौंपा जायेगा.
Advertisement
दंडाधिकारी के सामने नप की आलमारी का टूटा ताला
मधुबनी : नगर परिषद में आवास योजना से संबंधित फाइल का दो आलमीरा को दंडाधिकारी राजेश कुमार के सामने खोला गया. दंडाधिकारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर एसडीओ को आवास योजना की फाइल आलमीरा में बंद रहने के कारण कार्य लंबित रहने की जानकारी दी गयी थी. एसडीओ के आदेश पर वे नगर […]
कौन देखता है आवास योजना की फाइल, जानकारी नहीं : वहीं कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में किस कर्मचारी द्वारा आवास योजना की फाइल निष्पादित किया जाता था. इसकी कोई लिखित जानकारी कार्यालय में नहीं है. कार्यालय में मेरे योगदान 31 जनवरी के बाद से आवास योजना का कार्य रुका हुआ है.
कार्यालय कर्मी से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार द्वारा आवास योजना के कार्य को देखा जाता था. पर पिछले पांच माह से पवन कुमार कार्यालय से बगैर सूचना के गायब हैं. ऐसे में नगर परिषद के आवास योजना से संबंधित कार्य ठप पड़ा था. अब आवास योजना से संबंधित फाइलों का आलमीरा के खुलने के बाद इस योजना से संबंधित कार्य में प्रगति आयेगी
सुबह से थी गहमा- गहमी
सुबह 10 बजे से ही नगर परिषद में आवास योजना के आलमीरा के ताला टूटने को लेकर गहमा गहमी थी. 11 बजे दिन में दंडाधिकारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंच गये. वहां कैमरामैन एवं ताला तोड़ने वाले कर्मी के नहीं आने के कारण ताला टूटने में देरी हुई. लगभग ढाई बजे ताला तोड़ने वाले के आने के बाद विडियोग्राफी एवं तीन स्वतंत्र गवाहों के समक्ष ताला तोड़ा गया. संवाद प्रेषण तक दंडाधिकारी द्वारा फाइलों के इन्वेटरी का कार्य जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement