जयनगर : देवधा पुलिस ने पंसस सत्तन झा हत्याकांड के शूटर मनीष यादव उर्फ रावण को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित देवधा थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर देवधा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट समेत तीन मामले तथा जयनगर थाना क्षेत्र में पंसस हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त थे. जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.
डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पिठवाटोल निवासी मनीष यादव उर्फ रावण पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम झा उर्फ सत्तन झा हत्याकांड के शूटर थे. अनुसंधान में प्रलक्षित हुआ है कि गिरफ्तार आरोपित ही पंसस को गोली मारी थी. जिसकी पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तार आरोपित को जयनगर पुलिस न्यायालय से रिमांड पर लेगी.
बता दें कि कुछ महीने पूर्व बस्ती पंचायत में जयनगर से अपने घर दुल्लीपट्टी जा रहे पसस पुरुषोत्तम झा उर्फ सत्तन झा को दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. उस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया था. शूटर फरार बताया गया था, जिसकी गिरफ्तारी देवधा पुलिस ने की है.