साहरघाट : मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बिहारी गांव के वार्ड चार निवासी सीताराम साह के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया साहरघाट शाखा के खाते से साइबर अपराधियों ने 2600 रुपए निकाल लिये. पीड़ित ने साहरघाट थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उचित क़ानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. बताया कि मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया.
उसने खुद को सेंट्रल बैंक का शाखा प्रबंधक बताया. आधार लिंक करने के बहाने पीड़ित से उसका आधार कार्ड नंबर, खाते का एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम का सीवीवी कोड हासिल कर ओटीपी मालूम कर लिया. जैसे ही पीड़ित ने उसे ओटीपी बताया उसके खाते से 2600 रुपए कटने का मैसेज आया. फिर पीड़ित ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
बैंक से संपर्क करने पर गलत तरीके से खाते से रुपए निकलने की बात मालूम हुई. फिर थाना में मामला दर्ज कराया. इस बावत थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिला है. मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.