संसाधनों के अभाव में रात में काम करना हुआ मुश्किल
Advertisement
आंधी-तूफान से रात भर ठप रही बिजली आपूर्ति, परेशानी
संसाधनों के अभाव में रात में काम करना हुआ मुश्किल मधुबनी :बिजली विभाग बिजली सुधार को लेकर चाहे जितना दावा कर ले लेकिन उपभोक्ताओं परेशानी में कमी आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मंगलवार की शाम आयी आंधी-तूफान ने बिजली विभाग की कार्यक्षमता व उसके दावे पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मंगलवार […]
मधुबनी :बिजली विभाग बिजली सुधार को लेकर चाहे जितना दावा कर ले लेकिन उपभोक्ताओं परेशानी में कमी आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मंगलवार की शाम आयी आंधी-तूफान ने बिजली विभाग की कार्यक्षमता व उसके दावे पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मंगलवार की शाम आयी आंधी तूफान ने बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया.
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही. रातभर लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. अगर किसी फीडर में लाइन चालू भी किया गया तो लो वोल्टेज की समस्या के कारण रात भर शहर के 23 हजार उपभोक्ता भीषण गर्मी में रतजगा करने को विवश रहे. बिजली नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल इलाके में अंधेरा छाया रहा. वहीं सुबह में लोगों को पानी के लिये परेसानी का सामना करना पड़ा.
आंधी के कारण कई जगह क्षतिग्रस्त हुए पोल. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेड़ 33 हजार वोल्ट के तार पर गिर जाने से टूट गया. वहीं कई जगह पोल गिरने के कारण बिजली सेवा ठप रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्रों के स्टेशन के नजदीक जहां पोल गिरने के कारण न्यू फीडर का लाइन कई घंटे तक बंद रहा. वहीं कोशी फीडर में 11 हजार वोल्ट तार पेड़ गिर जाने के कारण कोशी फीडर का लाइन रात भर बंद रहा. जबकि इमरजेंसी फीडर में कई जगह लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को रात भर जाग कर समय बिताना पड़ा.
रजिस्टर पर होती है बिजली की आपूर्ति
बिजली विभाग के ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों बिजली की सूची ग्रिड में बनाया जाता है. लेकिन ग्रिड के सूची में और आपूर्ति में अंतर है. जिसका मूल कारण ग्रिड से तो बिजली की आपूर्ति होती है लेकिन कई ट्रांसफॉर्मर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement