मधुबनी : पिछले दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण हर के कई मुहल्ला में सड़क पर तो पानी लग गया है. पर अब तक वाटर लेवल में किसी प्रकार का सुधार नहीं हो सका है. जिस कारण अब भी शहर में पेय जल संकट पूर्व की तरह ही बरकरार है. आज भी लोगो को दूर दराज से ही पानी लाना पड़ रहा है. बारिश होने के बाद भी शहरी क्षेत्रो में पानी के लेयर में सुधार नहीं हुआ है. जिस कारण शहर के बुद्धनगर कॉलोनी,तिरहुत कॉलोनी,रामचौक, ऑफिसर कॉलोनी में अभी भी चापाकल सही तरीका से पानी नही दे रहा है.
बुद्धनगर कॉलोनी निवासी रामदयाल राम ने बताया कि बरसात होने के बाद भी चापाकल पानी नहीं दे रहा है. वहीं ऑफिसर कॉलोनी निवासी भोगेन्द्र पासवान ने बताया कि अभी भी दूसरे जगह से पानी लेना पड़ता है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया है कि पिछले तीन में जो बारिश हुआ है उससे ग्रामीण क्षेत्र के पानी तो 3 से 4 फुट ऊपर आया है.