मधुबनी : पुलिस ने छापेमारी कर मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार चोर के साथ चोरी के तीन बाईक व मास्टर की भी बरामद किया है. पकड़े गये सभी आरोपित अलग – अलग जगह से दबोचे गये हैं. प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी सत्यप्रकाश ने कहा है कि नगर थानाध्यक्ष अरूण राय को गुप्त सूचना मिली की महिला कॉलेज रोड में बाईक चोर मौजूद है.
पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न जगहों से सीसीटीवी फुटेज में चोरी कर रहे चोर का हुलिया वाला एकयुवक दिखा. जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
उक्त चोर पूछताछ में अपना नाम मो. गुलजार बताया. जांच के क्रम में गिरफ्तार एक व्यक्ति के पास से एक मास्टर की बरामद हुआ. एसपी ने बताया है कि पूछताछ में उक्त गिरफ्तार व्यक्ति ने मोटर साइकिल चोरी की संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि स्टेशन के पास उसका एक साथी शमशूल हक उर्फ शेर खां हैं. पुलिस ने मो. गुलजार के साथ लेकर स्टेशन के नजदीक से शेर खां को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो मास्टर की बरामद की गयी.
पुलिस के कहने पर खरीदार को लिया झांसे में . दोनों अपराधी को पुलिस की टीम ने विपिन यादव एवं मूर्तिलाल यादव को फोन कर यह जानकारी दिया कि वह गाड़ी लेकर तनुआही आ रहा है. वहां से गाड़ी ले लें. विपिन यादव एवं मूर्तिलाल यादव 10550 रुपये लेकर पहुंचा. जहां पुलिस पहले से जाल बिछाए हुई थी. पुलिस ने उन दोनों अपराधी को वहां गिरफ्तार कर लिया. उन अपराधियों के निशानदेही पर दो बाइक बरामद की गई. जिसमें एक बाइक नगर थाना में हुए चोरी का था जबकि दूसरा बाइक किसी अन्य थाना में हुए चोरी का है.
रिमांड पर लिए जायेंगे मोटर साइकिल चोर. एसपी ने बताया कि नगर थाना में चोरी की घटना को देखते हुए 15 मोटर साइकिल की चोरी के घटना के आरोप में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, अवर निरीक्षक चंद्रकेतु, मुकेश शर्मा, सुनील कुमार झा, पैंथर मोबाइल की टीम शामिल था.