मधुबनी : भीषण गर्मी व इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी को देखते हुए सदर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं गर्मी को देखते हुये मरीजों की सुविधा के लिये इमरजेंसी के दो वार्ड में एक-एक कूलर लगाया गया है. जिससे मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके. वहीं चाइल्ड वार्ड जो पूर्ण वातानुकुलित है.
इंसेफ्लाइटिस एइएस कीट की व्यवस्था किया गया है. चाइल्ड वार्ड में सात बेड लगाया गया है. साथ ही एक ए ग्रेड को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में लू, पायरलाइसिस सहित अन्य गंभीर मरीजों के लिये सात बेड लगाया गया है. जिसमें कूलर भी लगा दी गई है.