मधुबनी : लोकसभा चुनाव की गिनती आर के कॉलेज परिसर में चल रही थी. पर इसकी उत्सुकता और गरमाहट बाहर सड़कों पर दिख रहा था. कार्यकर्ता आर के कॉलेज में चल रहे मतगणना की रिजल्ट को लेकर विभिन्न दल के समर्थक बाहर खड़ा होकर अपने प्रत्याशी के वोट की जानकारी लेने में जुटे रहे.
पहले करीब तीन से चार घंटे तक परिसर के बाहर मुख्य द्वार के समीप विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ रही. किसी प्रकार मतों की जानकारी हासिल हो जाये इसी पहल में सब लोग लगे थे.पर जैसे जैसे समय बीतता गया और रुझान एनडीए के पक्ष में आता गया, भाजपा व जदयू के समर्थकों के अलावे अन्य दलों व प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की संख्या में कमी होती चली गयी.
दोपहर करीब तीन बजे तक स्थिति स्पष्ट हो गयी थी और यह तय हो गया था कि झंझारपुर से आर पी मंडल जीत हासिल कर लेंगे, तो मधुबनी से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार यादव की जीत लगभग तय हो गयी थी. जिसके बाद बाहर में अन्य दलों के कार्यकर्ता नदारद हो गये. हर ओर गेरूआ वस्त्रधारी कार्यकर्ता ही दिख रहे थे.