मधुबनी : कैदियों के सेल में लगातार की जा रही छापेमारी से नाराज रामपट्टी मंडलकारा में बंद कैदी बुधवार को उग्र हो गये. इस दौरान बंदियों ने जमकर हंगामा किया. जेल सूत्रों के अनुसार, कैदियों ने जेल अधीक्षक पर रोड़ेबाजी भी की. हालांकि, वह बाल-बाल बच गये. कैदियों के उग्र होने की सूचना तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ सुनील कुमार सिंह, डीएसपी कामिनी बाल सहित
Advertisement
जेल में छापेमारी से नाराज कैदियों ने किया हंगामा
मधुबनी : कैदियों के सेल में लगातार की जा रही छापेमारी से नाराज रामपट्टी मंडलकारा में बंद कैदी बुधवार को उग्र हो गये. इस दौरान बंदियों ने जमकर हंगामा किया. जेल सूत्रों के अनुसार, कैदियों ने जेल अधीक्षक पर रोड़ेबाजी भी की. हालांकि, वह बाल-बाल बच गये. कैदियों के उग्र होने की सूचना तत्काल जिला […]
जेल में छापेमारी बड़ी संख्या में पुलिस बल जेल परिसर पहुंचे. कैदियों से वार्ता कर मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, मंडलकारा रामपट्टी में बुधवार को जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने कैदी अजीत यादव के सेल में छापेमारी कर एक मोबाइल जब्त किया. इस कार्रवाई से जेल में बंद अन्य कैदी उग्र हो गये. छापेमारी से बौखलाए कैदी लगभग 11 बजे हंगामा करने लगे. कैदी बैरकों व सेल से निकलकर जेल के मुख्य द्वार पर पत्थरबाजी करने लगे.
कैदियों ने अपना खाना फेंक दिया. जेल में ही जेल अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. कैदियों को उग्र होता देख जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी व अतिरिक्त फोर्स की मांग की. सूचना पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, एसडीपीओ कामिनी बाला, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, सदल बल के साथ मंडलकारा रामपट्टी पहुंचे. सदर एसडीओ ने वाकी-टॉकी पर घोषणा कर कैदियों को समझाया. एसडीओ ने कैदियों को शांत हो जाने की चेतावनी दी. आश्वासन के बाद कैदी अपने-अपने वार्डों में वापस चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement