13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली पेट्रोल पर फर्राटे भर रहे भारतीय बाइक सवार

मधुबनी : भारी मात्रा में नेपाली पेट्रोल का उपयोग भारतीय क्षेत्र के लोग करने लगे हैं. इसका असर मधुबनी जिले के पेट्रोल पंपों पर पड़ा है. एक तो सीधे तौर पर बिक्री कम हो गयी है, दूसरी ओर चोरी छिपे नेपाली पेट्रोल डीजल की तस्करी भी होने लगी है. ज्यादातर लोग नेपाल क्षेत्र के नेपाली […]

मधुबनी : भारी मात्रा में नेपाली पेट्रोल का उपयोग भारतीय क्षेत्र के लोग करने लगे हैं. इसका असर मधुबनी जिले के पेट्रोल पंपों पर पड़ा है. एक तो सीधे तौर पर बिक्री कम हो गयी है, दूसरी ओर चोरी छिपे नेपाली पेट्रोल डीजल की तस्करी भी होने लगी है. ज्यादातर लोग नेपाल क्षेत्र के

नेपाली पेट्रोल पर
पेट्रोल पंप पर जाकर गाड़ी की टंकी फूल कराकर वापस लौट रहे हैं. खुली सीमा होने के कारण भारतीय वाहनों का नेपाली क्षेत्रो में प्रवेश पर रोक नहीं है. हर प्रकार के वाहन पूरी टंकी फूल कराने के साथ ही गैलनों में भी पेट्रोल डीजल ला रहे हैं. वही कई लोग साइकिल व मोटरसाइकिल से भी गैलन में नेपाली पेट्रोल को भारतीय क्षेत्र में खपा रहे हैं. जानकारी के अनुसार नेपाल में पेट्रोल की कीमत 108 रूपये प्रति लीटर(नेपाली मुद्रा) है, यानी भारतीय मुद्रा में 68 रुपये है.
भारत में पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 40 पैसे हैं. इस प्रकार प्रति लीटर करीब 15 रूपये का अंतर. यही हाल डीजल का भी है. नेपाल में डीजल की कीमत भारतीय मुद्रा में 58 रूपये है. जबकि भारतीय क्षेत्र में 73 रुपये. जानकारी के अनुसार मोटरसाईकिल पर प्रतिदिन 100 लीटर से 200 लीटर तक पेट्रोल या डीजल गैलन में लेकर भारत में खपा दिया जाता है. कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया है कि फोन करने पर कारोबार से जुड़े लोग जरूरतमंदों के घर तक पेट्रोल व डीजल पहुंचा रहे हैं.
कोट :
खपत में 30 फीसदी तक की गिरावट
कीमत बढने से पहले औसतन करीब 2000 से 2200 लीटर पेट्रोल की खपत रोजाना थी. पर अब यह घटकर 1500 से 1600 लीटर पर आ गयी है. डीजल की बिक्री में तो इससे भी अधिक बुरा प्रभाव पड़ा है. 50 फीसदी तक गिरावट आ गयी है. पहले 3000 लीटर तक की खपत होती थी. अब 1500 लीटर पर बिक्री आ गया है.
-रंजन राय, रॉय ऑटोमोबाइल, मानसीपट्टी कर्पूरी चौक (बासोपट्टी)
—-
एक साल पहले बढ़ा था कीमत
जानकारी के अनुसार नेपाल में करीब एक साल पहले दस रूपये की बढोतरी की गयी थी. उसके बाद से किसी प्रकार की बढ़तरी नहीं की गयी है. नेपाल में नेपाल ऑयल निगम लिमिटेड के अधीन इंडियन ऑयल की बिक्री की जाती है. सीमावर्ती इलाकों में दर्जनों पेट्रोल पंप हैं. ये पेट्रोल पंप अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय ग्राहको के दम पर ही चलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें