मधुबनी : विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके दास गुरुवार को सौभाग्य योजना को लेकर कार्यालय में कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता वसी रजा के साथ समीक्षा बैठक किया. बैठक में श्री दास ने कहा कि सौभाग्य योजना भारत सरकार की योजना है. इस योजना में जिले के 2 लाख परिवार को विद्युत कनेक्शन देने की लक्ष्य है.
Advertisement
आधार कार्ड व फोटो लेकर आयें, मिल जायेगा कनेक्शन
मधुबनी : विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके दास गुरुवार को सौभाग्य योजना को लेकर कार्यालय में कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता वसी रजा के साथ समीक्षा बैठक किया. बैठक में श्री दास ने कहा कि सौभाग्य योजना भारत सरकार की योजना है. इस योजना में जिले के 2 लाख परिवार को […]
इसके लिये चिन्हित परिवार को मात्र फोटो और आधार कार्ड लेकर शिविर में आना होगा.
दो लाख परिवार को देना है कनेक्शन. अधीक्षण अभियंता श्री दास ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जिला में दो लाख परिवार को जून 18 तक कनेक्शन देने का लक्ष्य है. श्री दास ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जितने व्यक्ति कनेक्शन लेंगे उसको कनेक्शन का चार्ज नहीं लगेगा. उपभोक्ता को सिर्फ अपना दो फोटो और आधार कार्ड का फोटो कॉपी देना पड़ेगा. सौभाग्य योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को बिजली विभाग मुफ्त में मीटर और कनेक्शन का तार देगी.
कई क्षेत्र का किया भ्रमण. समीक्षा बैठक के बाद अधीक्षण अभियंता विभाग द्वारा लगाये गये कैंप का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान श्री दास जयनगर प्रखंड के तेलरा, खजौली प्रखंड के गौबरौरा व कलुआही प्रखंड के लौहा कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामिया भी पायी गयी. श्री दास ने बताया कि कैंप के दौरान लोगों का शिकायत था कि बिजली विभाग द्वारा विपत्र में गरबड़ी हो रहा है. वहीं मीटर नहीं लगने के कारण कई उपभोक्ता ने शिकायत की. अधीक्षण अभियंता ने इन सब मामलों को एक सप्ताह में समाप्त कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग के द्वारा मधुबनी डिवीजन को आवश्यकता के अनुसार मीटर की आपूर्ति किया जाता है. वहीं स्पॉट बिलिंग के लिए मोबाइल एप्प विभाग द्वारा दिया गया है. फिर भी उपभोक्ता को परेशानी क्यों होती है. श्री दास ने सभी जेई को स्पॉट बिलिंग कर प्रत्येक दिन का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
सौभाग्य योजना के तहत दो लाख परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य
अधीक्षण अिभयंता के निरीक्षण में मिलीं कई प्रकार की खामियां
शिकायतों का जल्द से जल्द हो िनबटारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement