मधुबनीः अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मधुबनी के तत्वावधान में नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया जायेगा. अध्यक्ष कमल नारायण राय, सचिव वैद्य नाथ सिंह बैजू एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा महेश प्रताप सिंह ने बताया कि नौ मई को नगर परिषद के सभागार में जयंती समारोह के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के महाराजा रघुवीर सिंह सिरोही विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली के कुंवर अजय सिंह होंगे.
वहीं क्षत्रिय समन्वय समिति बिहार के अध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं गोपाल नारायण सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न गांवों का संपर्क अभियान चलाया गया है. झंझारपुर प्रखंड के नवटोल, भराम, काको, चौपता, अंधराठाढ़ी के सिजाैल, मैलाम, पसटन, बटसारा, फुलपरास के बेलहा, अमौजा, जगतपुर, धर्मडीहा, बछौनी, परसा, मधेपुर के भीठ भगवानपुर, कुरसों, दलदल खजुरी, हुलासपट्टी, भेजा, राजारामपट्टी सहित सैकड़ों गांवों का दौरा किया. महाराणा प्रताप जयंती सह क्षत्रिय अधिकार सम्मेलन की मुख्य विशेषता क्षत्रिय समाज को एकजुट करना, क्षत्रिय आयोग का गठन करना सरकार से प्रमुख मांग होगी.