11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोर की खोज कर रही हरियाणा पुलिस

जयनगर : कुरियर वैन से चोरी गयी मोबाइल को बेचने के एक मामले में हरियाणा पुलिस लदनियां क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि जिस संदिग्ध चोर को पकड़ने के लिये पुलिस आयी थी, वह चोर भागने में सफल रहा. पर पुलिस ने आरोपित चोर के पिता व एक अन्य को हिरासत में लेकर […]

जयनगर : कुरियर वैन से चोरी गयी मोबाइल को बेचने के एक मामले में हरियाणा पुलिस लदनियां क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि जिस संदिग्ध चोर को पकड़ने के लिये पुलिस आयी थी, वह चोर भागने में सफल रहा. पर पुलिस ने आरोपित चोर के पिता व एक अन्य को हिरासत में लेकर गुरुवार को घंटों पूछताछ की. बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया. जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के एसआई जोगिंदर सिंह व लदनियां थाना पुलिस ने बताया है कि लदनियां थाना के जानकी नगर गांव निवासी जीवछ दास ने हरियाणा के एक कुरियर वैन से 70 पीस एड्रॉयड सेट की चोरी कर ली.

इस चोरी के मोबाइल को जीवछ दास गांव आकर लोगों के हाथों कम कीमत पर ही बेचने लगा. हरियाणा पुलिस इस मामले में लदनियां पहुंच कर लदनिया थाना के सहयोग से बीते बुधवार की रात से ही विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. हरियाणा पुलिस के एएसआई जोगिन्दर सिंह और लदनियां थाना पुलिस ने लदनिया थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी मोबाइल चोरी के नामजद अभियुक्त जीबछ दास के घर पर छापेमारी की.

छापेमारी की भनक लगते ही जीबछ दास भागने में कामयाब रहा. जबकि पुलिस ने उनके पिता और एक अन्य शंभू कुमार को पूछताछ के लिए थाना ले आयी. जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने जीबछ दास के घर से एक होंडा मोटर साइकिल भी जब्त किया. जो आरोपी जीबछ दास की बतायी जा रही है. जीबछ दास पेशेवर चोर बताया जा रहा है और कई चोरियों में उसकी संलिप्तता बतायी जाती है. हरियाणा पुलिस ने अब तक दर्जनों सेट मोबाइल भी बरामद किया है और चोरी की मोबाइल बरामद करने और चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

वहीं चोरी का मोबाइल खरीदारों में दहशत है. इस बाबत लदनियां थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया मोबाइल सेट चोरी का आरोपी जीबछ दास को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें