13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब होगी वाट्सन कैनाल की साफ सफाई

आयोजन. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत मधुबनी : प्रभात खबर की ओर से वार्ड न. 17 में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान लोगों ने साफ-सफाई को लेकर जहां प्रसन्नता व्यक्त की वहीं समस्याओं को लेकर नगर परिषद के विरुद्ध नाराजगी भी जताया. […]

आयोजन. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

मधुबनी : प्रभात खबर की ओर से वार्ड न. 17 में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान लोगों ने साफ-सफाई को लेकर जहां प्रसन्नता व्यक्त की वहीं समस्याओं को लेकर नगर परिषद के विरुद्ध नाराजगी भी जताया. इस वार्ड के लोग मुख्यत: वार्ड से गुजरने वाली वाट्सन कैनाल की देखरेख के प्रति नगर परिषद के उदासीन रवैये से नाराज दिखे. लोगों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कैनाल के सफाई के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जाते है. पर इसका स्थायी समाधान नहीं किया जाता है. कैनाल हमेशा जाम रहता है. इसमें फेंके गए कचरा के कारण दुर्गंध देता है. इससे हमेशा बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
इसका पक्कीकरण होना चाहिए. साथ ही इसे तार के जाल से घेराव किया जाय. ताकि इसमें कूड़ा-कचरा नहीं फेंका जाय. वहीं वार्ड के टाउन क्लब मैदान के रखरखाव की विशेष व्यवस्था की मांग करते हुए इसके लिए स्थायी सफाई कर्मी की मांग की. लोगों ने कहा शहर के मध्य स्थित इस मैदान में यहां के लोग टहलने आते है. बच्चे प्रतिदिन खेलने आते हैं. पर कार्यक्रम आयोजन के बाद इसकी सफाई तक नहीं होती. वहीं वार्ड के लोगों ने सभी जरूरतमंदों को शौचालय योजना का लाभ दिये जाने की मांग की. ताकि यह वार्ड शीघ्र खुले में शौच से मुक्त हो जाय.
नाला नहीं होने होता है जलजमाव
रोगही देवी ने कहा कि वार्ड में नाला की कमी है. जिसके कारण पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं हो पाता है. यहां सालों से वाटसन कैनाल की सफाई की बात होती रही है. पर आज तक इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. पवन कुमार साह. ने कहा कि वार्ड में शौचालय की कमी है. यहां की महिलाओं को इससे परेशानी होती है. सभी जरूरतमंदों को शौचालय योजना का लाभ मिलनी चाहिए. इससे सरकार के योजना को भी पूरा किया जा सकेगा और लोगों को सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगा.
फुल कुमारी देवी ने कहा कि वार्ड में सार्वजनिक शौचालय बननी चाहिए. ताकि जिसके पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है. वो इसका उपयोग कर सकें. पार्षद इसके लिए पहल करें. इस दिशा में अब तक सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. पवन कुमार मल्लिक ने कहा कि वार्ड में सड़कों की तरह नालों की सफाई नियमित होनी चाहिए. नियमित सफाई नहीं होने के कारण हर ओर गंदगी फैला रहता है. लोगों को परेशानी होती है.
रीता देवी वार्ड के महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होनी चाहिए. ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके. यदि इस वार्ड में एक ऐसा केंद्र खुल जाये तो लोगों को काफी सहूलियत होगा. महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी. सुनील कुमार ने कहा कि टाउन क्लब मैदान के रखरखाव के लिए नगर परिषद नियमित सफाई कर्मी की व्यवस्था करें. यह मैदान शहर के बीचों बीच है. पर इसकी सुविधा लोगों को जिस प्रकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. लोगों को मॉर्निंग वाक करने तक का जगह उपलब्ध नहीं है.
मनोरंजन कुमार ने कहा कि वार्ड से गुजरने वाली वाट्सन कैनाल की सफाई की खानापूर्ति हो रही है. इसकी पक्कीकरण कर नियमित सफाई होनी चाहिए. नगर परिषद सकी पहल करें.
सत्यनारायण साह: ने कहा कि वार्ड में आवास तथा शौचालय योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिले. साथ ही सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण होनी चाहिए. पार्षद इसकी पहल करें.
वार्ड को शीघ्र किया जायेगा ओडीएफ : इश्तियाक
वार्ड में साफ-सफाई में व्यापक सुधार किया गया है. कूड़ादान की नियमित सफाई हो इसके लिए नगर परिषद प्रशासन से कहा गया है. जहां तक कैनाल के सफाई तथा पक्कीकरण की बात है. इसे बोर्ड की बैठक में अपनी ओर से प्रस्ताव दिया है. इसपर शीघ्र काम होने का आश्वासन मिला है. साथ ही इसे तार के जाली से ढ़कने की भी मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि कचरा पेटी में रखे कचरे की नियमित सफाई की मांग की गयी है. वार्ड में अब तक आवास के लिए 34 तथा शौचालय के लिए 125 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान हुआ है. मार्च से पहले वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा.
रजा इश्तियाक, वार्ड न. 17 के पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें