मधुबनी/जयनगर/लदनियां: रविवार की शाम पांच बजे के आसपास आयी तेज आंधी से मधुबनी के कुछ इलाकों में व्यापक नुकसान हुआ है. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है. चंद मिनटों की आंधी में लगभग चार सौ घर गिर गये. इसमें झुग्गी-झोपड़ियों के साथ पक्के घर भी हैं. बिजली के खंभे व तार गिर गये हैं. कई इलाकों में बिजली गुल है. इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुये हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जयनगर से मिली जानकारी के अनुसार, कमला ब्रिज के नजदीक मकान पर पेड़ गिरने के कारण बोरा मंडल (40 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं. खजुली महुआ नेपाल शाजीम कुमार (10 वर्ष) की मौत भी आंधी की चपेट में आने से हो गयी. दोनों को जयनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित किया गया. घोघरडीहा के हुलासपट्टी गांव में एक पुराने मकान की छत गिरने से राजेंद्र यादव के पुत्र मोहन कुमार (22) की मौत हो गयी.
उधर, लदनियां प्रखंड में घर के गिरने से दुखी मंडल की मौत हो गई. आंधी में घायल हुए लोगों में लदनियां के झम्मन मंडल और गुलट मंडल, जयनगर के बस्ती पंचायत की अंजली कुमारी, रिंकू कुमारी व उसराही पंचायत के संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हैं. इनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. आंधी से संचार व्यवस्था ठप पड़ गई है. कई प्रखंडों में विद्युत लाइन बाधित हो गया है. हालांकि आंधी का असर मधुबनी जिला मुख्यालय में नहीं दिखा, जब इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने स्थिति की जानकारी लेनी शुरू की. देर रात तक अधिकारी इस बात का अंदाजा लगाने में जुटे थे, आखिर आंधी से कितनी क्षति हुई है. उन इलाकों में राहत की योजना भी बनायी जा रही है, जहां आंधी से ज्यादा नुकसान हुआ है.