मधुबनीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है, दिल्ली की गद्दी पर किसी भी सूरत में सांप्रदायिक ताकतों को बैठने नहीं दिया जायेगा. यही वजह है, आज देश में दो घरों की लड़ाई लड़ी जा रही है. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो सांप्रदायिकता, दंगा व हिंसा के दम पर दिल्ली की गद्दी पर बैठना चाहते है, तो दूसरी तरफ उसे रोकने के लिए राजद कांग्रेस की यूपीए गंठबंधन पूरी ताकत से जुटी हुई है, ताकि हिंदुस्तान के शांति व सदभाव, भाई चारगी को कायम रखा जाये. वे शनिवार को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के खुटौना व खजौली व मधुबनी लोकसभा के कलुआही व बसैठ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
राजद अध्यक्ष ने कहा, वाराणसी आ जाने से नरेंद्र मोदी के गोधरा का पाप नहीं धूलेगा और उनका पीएम बनने का ख्वाब चकनाचूर हो जायेगा. नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा, कल तक भाजपा वालों के साथ गलबहियां करनेवाले नीतीश कुमार तालाक के बाद बौराये फिर रहे हैं. जनता इस बार नीतीश कुमार कोई वेट ही नहीं दे रही है. चुनाव प्रचार के दौरान इनका चेहरा उड़ा हुआ है. उन्होंने बिहार सरकार को घोषणा की सरकार बताते हुए कहा, गरीब, किसान व मजदूरों के साथ किये गये वादों को अब तक पूरा नहीं किया. पिछले आठ साल से प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है, लेकिन जनता इनके चरित्र को समझ गयी है.
लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के उम्मीदवार व विचार संबंधित बयान का जवाब देते हुए कहा, जदयू के पास किसी भी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं था, तब इनलोगों ने राजद के लोगों को तोड़-तोड़ कर पार्टी में लाया और उम्मीदवार बनाया. ऐसे में नीतीश बतायें, किसके पास उम्मीदवार नहीं था. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 40 सीटों पर राजद -कांग्रेस-एनसीपी गंठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे. भाजपा व जदयू के मंसूबों पर पानी फिरेगा.
उन्होंने कहा कि अगर जनता मुङो मौका देती है, तो रेलवे की तरह बिहार का विकास करूंगा. तय समय सीमा के अंदर बिहार को चमकाऊंगा. बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित करने की भी बात उन्होंने कही. चुनावी सभा के दौरान राजद सुप्रीमो ने झंझारपुर से राजद प्रत्याशी मंगनीलाल मंडल व मधुबनी से अब्दुल बारी सिद्दीकी को विजय बनाने की अपील की.
खुटौना में चुनावी सभा की अध्यक्षता जय प्रकाश पौद्दार ने की. वहीं खजाैली में चुनावी सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद ने की, जबकि कलुआही में चुनावी सभा की अध्यक्षता शंभू प्रसाद यादव ने किया. सभा को विधायक उमाकांत यादव, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व सांसद एजाज अहमद, भावना झा, डॉ मुख्तार अहमद, आर पी मंडल, खुदाई नारायण गोईत, डॉ एपी सिंह, पूर्व विधायक सीताराम यादव, रामअशीष यादव आदि ने संबोधित किया.