मधुबनी : जिला स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए थे. कृषि विभाग के स्टाल का उद्घाटन जिला पदाधिकारी ने किया. इसके बाद मैदान में लगे 35 स्टॉलों का निरीक्षण डीएम ने किया. विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में कृषि विभाग व परिवहन विभाग के स्टॉल आकर्षक थे. कृषि विभाग के स्टॉल में विभिन्न पेड़-पौधों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
साथ ही कृषि से संबंधित उपकरण जैसे रोटा वेटर, डीजल हाल, पावर टीलर, रीपर वाइंडर, ट्रैक्टर चलित चारा मशीन, सीड उपचार यंत्र, पावर वीडर, पंप सेट, इलेक्ट्रिक मीटर, स्प्रेयर कीटनाशी दवा का स्टाल लगा था व लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा रही थी. वहीं परिवहन विभाग के स्टॉल पर जय धर्मराज मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एवं वाहन प्रदूषण केंद्र द्वारा गाड़ी के प्रदूषण जांच के संबंध में एवं विभाग द्वारा परावर्तित टेप, रोड सेफ्टी टेप, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के संदर्भ में जानकारी दी जा रही थी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे दर्शक
स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यापति गीत जय जय भैरवि असुर भयाओनि से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. केबीजीबी खजौली की आशु कुमारी ने इस गीत को सुमधुर आवाज में गाया. प्राची झा एवं साथी ने स्वागत गान, राधा कुमारी एवं साथी द्वारा चंपारण सत्याग्रह के थीम रघुपति राघव राजा राम पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया. एक गायन सपना कुमारी द्वारा, मधु कुमारी एवं साथी का समूह नृत्य, प्रिया, तृप्ति एवं साथी द्वारा समूह गीत, आलोक कुमार ने एकल फिल्मी गीत का गायन किया. विवेक एवं साथी द्वारा समूह गीत, विजेता एवं साथी द्वारा ग्रुप नृत्य एवं कल्पना एवं साथी के द्वारा समूह लोक गीत की प्रस्तुति की गई. स्थापना दिवस समारोह में अपर समाहर्ता दुर्गा नंद झा, एएसपी एके पांडेय, जिप अध्यक्ष शीला देवी मंडल, एसडीओ सदर सुनील कुमार, वरीय उपसमाहर्ता पंकज गुप्ता, सत्य प्रकाश, अरविंद कुमार झा, डीटीओ सुजीत कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.