मधुबनीः नगर थाना के लहेरियागंज में मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 20 लाख रुपये जब्त किये गये. लोकसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता टीम ने उक्त रकम बरामद की. टीम के दंडाधिकारी अशोक कुमार झा एवं सहायक अवर निरीक्षक डिप्टी सिंह बोलेरो (बीआर 06 पीबी 1839) सवार अनिल कुमार राय को पूछताछ के लिए नगर थाना ले गये. एसपी नवीन चंद्र झा की सूचना पर आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है.
हिरासत में लिए गए अनिल कुमार राय ने नगर थाना में बताया कि उक्त राशि केनरा बैंक बासोपट्टी शाखा के लिए केनरा बैंक मुख्य शाखा से निकाली गयी थी. वे इस रकम को लेकर बासोपट्टी केनरा बैंक की शाखा जा रहे थे.
आयकर अधिकारी एचएनएल दास ने कहा कि प्रथम दृष्टया जब्त राशि बैंक की प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि केनरा बैंक की दोनों शाखा प्रभारियों को बुलाया गया है. सभी कागजात की जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. श्री दास ने कहा कि बगैर सुरक्षा गार्ड के इतनी बड़ी रकम ले जाना संदेह उत्पन्न करता है. नगर थाना में आयकर अधिकारी के साथ आयकर निरीक्षक सतीश चंद्र ठाकुर, सदर डीएसपी डा. संजय भारती, निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.