निर्मलीः सकरी-निर्मली रेलखंड पर परसा हॉल्ट के समीप मंगलवार को दिन के 11 बजे डाउन सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक घोघरडीहा प्रखंड के रतनसारा गांव का निवासी बताया जाता है. जबकि उसके परिवार की शिनाख्त का प्रयास जारी रहा. यह घटना तब घटी जब सवाड़ी रेल गाड़ी सकरी जंकशन से निर्मली आ रही थी.
बताया जाता है कि मृतक रेलवे पटरी के बगल में सोया हुआ था. ट्रेन का हॉर्न की आवाज सुनकर वह अचानक पटरी की ओर दौड़ा. इसके कारण वह डाउन सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया. दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के चक्के के अंदर फंसी लाश को निकालने में रेल कर्मियों को आधे घंटे से अधिक समय लगा. घटना की खबर मिलते ही इलाके के लोगों का जमावड़ा घटना स्थल पर ही हो गई. हादसे को लेकर जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है.
वाहन की ठोकर से युवक की मौत
सकरी. दरभंगा मधुबनी एनएच 57 पर सकरी थाना क्षेत्र के मोहनबढ़ियाम गांव में लाइन होटल के समीप वाहन की ठोकर से साइकिल सवार मनोज कुमार मिश्र (28) की मौत हो गई. अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है किस वाहन ने उसे ठोकर मारा. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वाहन चालक दुर्घटना के बाद वाहन सहित भागने में सफल रहा. मृतक मनीगाछी थाना के ब्रह्मपुर गांव का निवासी था. वह सहारा इंडिया का एजेंट बताया जा रहा है. सकरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.