Advertisement
बाल विवाह व दहेज के खात्मे को हों संकल्पित
रहिका : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभुजी झा ने की. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में आये गुलाब साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संकल्पित बाल विवाह व दहेज प्रथा को जड़ से खात्मे के लिए कार्यकर्ताओं […]
रहिका : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभुजी झा ने की.
बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में आये गुलाब साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संकल्पित बाल विवाह व दहेज प्रथा को जड़ से खात्मे के लिए कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से काम करना होगा. इसके लिए गांव-गांव व टोले टोले में जाकर लोगों को जागरूक करना होगा.
प्रखंड अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए हर बूथ पर बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मौके पर सत्यनारायण यादव, जनक चौधरी, कपिल राय, मो शाहिद, बिजय राम, गोपाल झा, आफताब आलम,जितेंन्द्र चौधरी, देबू साह, ललित झा, रामशंकर राय, मदन, ब्राउन, मो. सैयद भी उपस्थित थे.
विधिक जागरुकता शिविर आयोजित : बाबूबरही. पूर्वी बाजार स्थित गांधी स्मृति भवन में रविवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन स्थानीय मुखिया लालबाबू राय की अध्यक्षता में हुआ.
मौके पर उपस्थित पीएलभी उदय कुमार राय एवं पैनल लोवर अनिल कुमार ठाकुर ने उपस्थित लोगो को वरीष्ट नागरिक योजना 2016 पर विस्तृत चर्चा करते कई जानकारी दी. जिसमें सार्वजानिक स्थलों, अस्पतालो, रेलवे, आदि में इनकी प्राथमिकता की जानकारी दी. मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश साहु , गणेश प्रसाद राय , रंजू देवी , ललिता देवी भी मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement