13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीद होगी चार एकड़ जमीन निर्णय. वेस्ट मैनेजमेंट के लिए लगाया जायेगा प्लांट

मधुबनी : शहर के लोगों को अब यत्र-तत्र कचड़े का अंबार नहीं देखने को मिलेगा. इधर जाम से भी निजात मिलेगी. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरा डपिंग के लिए 4 एकड़ भूमि अधिकृत किया जायेगा. जहां वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए भौआड़ा के मूसानगर में जमीन ली जायेगी. वहीं शहर […]

मधुबनी : शहर के लोगों को अब यत्र-तत्र कचड़े का अंबार नहीं देखने को मिलेगा. इधर जाम से भी निजात मिलेगी. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरा डपिंग के लिए 4 एकड़ भूमि अधिकृत किया जायेगा.

जहां वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए भौआड़ा के मूसानगर में जमीन ली जायेगी. वहीं शहर में जाम से निजात एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए बस स्टैंड का स्थानांतरण कर निधि चौक के समीप होगा. ये निर्णय नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. शनिवार को नगर परिषद में मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 19 प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. जिस पर चर्चा के बाद पारित की गयी.

मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि शहर में आधारभूत संरचना के विकास के साथ साफ-सफाई व्यवस्था तथा आम नागरिकों के लिए नगर परिषद की ओर से मिलने वाली सभी सुविधा का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है. सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई, नाला निर्माण व्यवस्था पर विशेष बल दिया जा रहा है.

गिलेशन बाजार में दुकानों का बढ़ेगा किराया
वहीं, सदस्य सुनीता पूर्वे ने प्रस्ताव संख्या 15 नगर परिषद दुकान का किराया वृद्धि में संशोधन करने की बात कही. जिससे आम दुकानदारों के जेब पर बोझ न पड़े. काफी चर्चा के बाद किराया वृद्धि में संशोधन कर थाना मोड़ के समीप के दुकान को 10 रुपया प्रति वर्ग फुट तथा अन्य जगहों की दुकानों को 5 रुपये प्रति वर्ग फुट करने पर सहमति बनी. बैठक में मुख्य पार्षद सुनैना देवी, उप मुख्य पार्षद वारिश अंसारी, सदस्य सुनीता देवी, मनीष कुमार सिंह तथा जयशंकर साह उपस्थित थे.
ये प्रस्ताव हुए पारित. बैठक में 19 प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें नप टंचिंग ग्राउंड की भूमि को अतिक्रमणकारियों से खाली कराने, मुख्य मार्गो का चौड़ीकरण, शहरी क्षेत्र में पार्किंग स्थल का चयन, नीलम चौक से सुभाष चौक तक पीसीसी सड़क, गौशाला चौक से तिलक चौक तक पीसीसी सड़क, चमर टोली से प्रमिला ऑटोमोबाइल होते हुए शंकर चौक जाने वाली सड़क का पीसीसी,
गंगासागर बाल उद्यान का पुनर्निर्माण, संतुनगर चौक से गदियानी होते हुए किशोरी लाल चौक तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण प्रस्ताव शामिल है. वहीं शिव सागर पोखर चौक से शोभाकांत मिश्र के घर तक पीसीसी सड़क, नगर परिषद कार्यालय के समीप दुकान के उपर दुकान का निर्माण का प्रस्ताव पारित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें