मधुबनी : सीबीएसइ एवं बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र-छात्रा खो-खो में चार, कराटे में सात, बैडमिंटन में चार, एथलेक्टिस में तीन, कबड्डी में 6 और वॉलीवाल में दो बच्चे चयनित होकर गए है. जिन बच्चों का चयन किया गया है वह पूर्व में भी जिला स्तर पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
स्कूल के प्राचार्य फिरोज आलम ने बताया कि अंतर विद्यालय एवं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार से एक मात्र इंडियन पब्लिक स्कूल का चयन किया गया है. आलम ने बताया कि स्कूल के 14 बच्चे फुटबाल खेलने के लिए पीट्स मार्डन स्कूल गोमिया बोकारो झारखंड पहुंच चुकी है. विद्यालय के पांच बच्चे 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक एथलेटिक्स खेलने गया जाएंगे. वहीं 5 अक्तूबर से 7 तक गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में वालीवाल प्रतियोगिता में भी भाग लेगें. इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका निकहत रियाजी ने कहा कि शिक्षा, आदर्श समाज एवं सुंदर देख बने इसको लेकर इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रशासन सदैव प्रयास करती रहती है. रियाजी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक संतुलन और बेहतर होता है. प्राचार्य फिरोज आलम ने कहा कि विद्यालय हर क्षेत्र में अपना प्रदर्शन बेहतर कर रहा है.
निधन पर शोक : कलुआही. प्रखंड के पुरसौलिया गावं निवासी शंभु झा का आकस्मिक निधन बंबई में हो गया. इनके निधन से पुरसौलिया गावं में शोक का माहौल है. अपने जीवन काल में इन्होंने कई सामाजिक कार्य किये. पुरसौलिया दुर्गा मंदिर एवं पंचमुखी स्थान पुरसौलिया में पार्वती जी के मंदिर का निर्माण करवाने में इनका योगदान रहा. वे अपने पीछे दो पुत्री छोड़ गये हैं. इनके निधन पर जिप सदस्य ममता कुमारी ,जन अधिकार पार्टी के नेता सुरेंद्र यादव ,
पूर्व मुखिया अरुण झा, मुखिया दिगंबर पंडित ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.
बाइक की ठोकर से युवक घायल : बेनीपट्टी. अरेर थाना क्षेत्र के एकतारा चैक के समीप गुरुवार की शाम तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रहे दूसरे बाइक चालक को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक एकतारा गांव के ही अनिल कुमार (30) स्कूल से पढ़ कर लौट रहे बच्चे को अपनी बाइक पर लेकर आ रहा था.
एकतारा चैक के समीप सामने से आ रही बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बाइक व बच्चे के साथ नीचे जा गिरा. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रहिका के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. उधर ठोर मारनेवाले बाइक चालक भीड़ का लाभ ले बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले रखी है. इस बाबत पूछे जाने पर अरेर थाना के एसएचओ कुणाल किशोर झा ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.