सदर : कबराघाट मिश्रीगंज मुहल्ला में गुरुवार की सुबह सांप काटने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका लालबाबु यादव की 11 वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी बतायी गयी है. चांदनी सुबह करीब 10 बजे बागमती नदी के बांध के बगल में अवस्थित अपने घर से नदी किनारे शौच के लिये निकली थी. इसी क्रम में सांप ने उसे डस लिया. घर वाले उसे इलाज के लिये डीएमसीएच ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को परिजनों की मनाही करने पर अंत्यपरीक्षण नहीं कराया जा सका.
सामाजिक स्तर पर पंचनामा बनाकर किशोरी के शव का दाह संस्कार कर दिया गया. इधर, महापौर सह वार्ड पार्षद बैजयंती खेड़िया ने कबीर अंत्येष्ठी योजना से तीन हजार रुपये नकद परिजनों को उपलब्ध कराया है. पुत्री की मौत पर मां-पिता का रो- रोकर बुरा हाल है. माता संजू देवी की आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा. बेटी की याद कर वह रो रही थी. पिता लालबाबू की चित्कार से लोगों की आंखे नम हो रही थी.