11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्थानों पर बन रहे 97 हजार फूड पैकेट

मधुबनी : जिले में पिछले दिनों आयी भयावह बाढ़ के अति प्रभावित 5 प्रखंडों के लिए एक लाख फूड पैकेट बनाया जा रहा है. नगर भवन एवं वाट्सन स्कूल के क्रीड़ा भवन में 50-50 हजार के फूड पैकेट के कार्य में 128 मजदूर कार्यरत हैं. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर टाउन हॉल […]

मधुबनी : जिले में पिछले दिनों आयी भयावह बाढ़ के अति प्रभावित 5 प्रखंडों के लिए एक लाख फूड पैकेट बनाया जा रहा है. नगर भवन एवं वाट्सन स्कूल के क्रीड़ा भवन में 50-50 हजार के फूड पैकेट के कार्य में 128 मजदूर कार्यरत हैं. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर टाउन हॉल में डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी एवं वाट्सन स्कूल में वरीय उप समाहर्ता पंकज गुप्ता के प्रभार में फूड पैकेट का निर्माण हो रहा है. टाउन हॉल में सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा ने फूड पैकेट निर्माण के दौरान निरीक्षण किया.

अधिकारियों के देख-रेख में बन रहे फूड पैकेट में 6 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो नमक, आधा-आधा किलो चीनी एवं सोयाबीन एवं एक सौ ग्राम हल्दी पाउडर का पैकेट देकर एक बैग फूड पैकेट बनाया जा रहा है. एसडीओ सदर ने बताया कि तीन हजार फूड पैकेट पूर्व में मधेपुर भेजा जा चुका है. दोनों जगह मिलाकर 97 हजार पैकेट बन रहा है. इन पैकेटों की बिस्फी, मधेपुर, लौकही, मधवापुर, बेनीपट्टी जो सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है में भेजा जा रहा है. एक परिवार को एक पैकेट मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें