पंडौल, मधुबनीः सकरी थाना के मोहन बढियाम के पास संतुलन बिगड़ने से एक ट्रक गड्ढ़े में पलट गया. इससे ट्रक के वैशाली फतेहपुर के राघोपुर के चालक वीरेंद्र सिंह (40 वर्ष) एवं हाजीपुर के सुबहाई गांव के खलासी सनोहर राय (20 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ट्रक (डब्ल्यू बी37 ए-6343) मुजफ्फरपुर से मधुबनी जा रहा था जिस वाशिंग पाउडर लदा हुआ था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएच 57 पर एक बैल अचानक ट्रक के सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में ट्रक पुल से टकरा कर नीचे गिर गया. आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे फंसे चालक व उप चालक को निकालने की कोशिश की. लेकिन ट्रक के नीचे दब जाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने काफी प्रयास के बाद ट्रक के अंदर फंसे दोनों के शवों को बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के पास से बरामद डायरी से मृतकों की पहचान की गई. परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं के एनएच पर विचरन पर रोक लगाने की मांग की है.