10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के निदान को उठाये जायेंगे कदम

मधुबनी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में बाढ़ पीड़ित के लिए सहायता केंद्र में बने खाद्यान्न भंडार का उदघाटन किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि बिहार के 16 जिलों में आए प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए भाजपा ने अपने दल के सारे कार्यक्रमों को […]

मधुबनी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में बाढ़ पीड़ित के लिए सहायता केंद्र में बने खाद्यान्न भंडार का उदघाटन किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि बिहार के 16 जिलों में आए प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए भाजपा ने अपने दल के सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. भाजपा के हर कार्यकर्ता को सहायता करने में लगा दिया गया है.
आपदा की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिए साढ़े चौदह हजार टन अनाज देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार होने कारण बिहार के सीमांचल एवं मिथिलांचल क्षेत्र में आने वाली बाढ़ की समस्या के स्थायी निदान के लिए कारगर कदम उठाए जायेंगे. श्री राय ने कहा कि जिला भाजपा कार्यालय में हेल्पलाइन स्थापित किया गया है. इनमें 9430573851 विनोद कुमार, 9430631540 कुशेश्वर कुशवाहा एवं 7543090235 जन्मेजय सिंह का नंबर दिया गया है.
श्री राय ने कहा कि जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर के नेतृत्व में बाढ़ सहायता संचालन समिति बनायी गयी है ,जिसमें सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक सहित स्थानीय कार्यकर्ता को रखा गया है. प्रेसवार्ता में सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक अरूण शंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रवक्ता शंकर झा, मृत्युंजय झा, सजल झा, किरण कुमारी झा, राधा देवी, मीना देवी, डीएन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें