मधुबनी : श्रद्धा व भक्ति रस के सागर में हर्षातिरेक भाव से डूबे श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का सोमवार को जन्म लीला मनाया. इस अवसर पर शहर के मंदिरों सहित चौक -चौराहों पर पंडालों में मनाये जाने वाले कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु कृष्ण लीला महोत्सव में शरीक हुए. शहर के 13 नंबर गुमटी चौक, गिलेशन बाजार, सुभाष चौक, दोमंठा सहित दर्जनों पूजा पंडालों में रंग बिरंगी रोशनी और नील गगन की छतरी जन्मोत्सव के प्रकाश से प्रकाशवान होता रहा. कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दोमंठा स्थित पूजा पंडाल के समीप गोविंदाओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया.
जो जन्मोत्सव के माहौल को और भक्ति मय बनाता रहा चारों तरफ गोविंदा आला रे आला व जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के स्वरों से गूंजायमान होता रहा वातावरण. भक्त अपने भगवान की मनोहारी छटा को देखने के लिए अधीर होते रहे. भक्तों की आंखों में आतुरता व पांवों में अधीरता स्पष्ट परिलक्षित हो रहा था. सभी भक्त अपने अाराध्य के जन्म का साक्षी बनने के लिए व्याकुल हो रहे थे. मंगलवार को पुरोहितों ने पवित्र नदी से लाये गये जल, दूध, गोदधि, घी, शहद व रंग विरंगी सुगंधित पुष्पों से श्री बांके बिहारी का अभिषेक कराया. श्री हरि के दर्शन के लिए देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा. 13 नंबर गुमटी स्थित श्रीकृष्ण पूजा समिति समाज कल्याण कल्व नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर भक्ति भाव से परिपूर्ण जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां जागरण के कलाकारों द्वारा भक्ति गायन के रस में भाव विभीक होते रहे श्रोता.