मधुबनी : कलुआही थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर चोरी सहित अन्य कई कांड के आरोपित ललन सहनी व उसके सहयोगी राकेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ललन सहनी मधुबनी के ढंगा गांव व राकेश सारण जिले का रहनेवाला है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस शुक्रवार को मधुबनी लायी. ललन सहनी पर लूट, थानाध्यक्ष की पिस्टल चोरी सहित उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं.
सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने नगर थाने में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कलुआही थाने के ढंगा गांव में 26 अक्तूबर, 2016 को सुमन मिश्र की सुमो विक्टा चोरी हुई. यह चोरी ललन सहनी ने की थी. गाड़ी को लेकर छपरा जाकर राकेश राय को बेचने के लिए दिया. 27 अक्तूबर को राकेश राय व ललन सहनी ने उसको सीवान के प्रेम गिरि व राजेश यादव के हाथों 35 हजार में बेच दिया. उसी दिन सीवान में बाइक चोरी करते ललन सहनी को सीवान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कलुआही थानाध्यक्ष
शातिर अपराधी ललन
रमेश कुमार सुमो विक्टा की चोरी के मामले की तफ्तीश के क्रम में सीवान से ललन सहनी व राकेश राय को गिरफ्तार किया. कलुआही थाने में दर्ज सुमो विक्टा की चोरी के मामले में चारों अपराधियों को आरोपित किया गया है. इनमें दो गिरफ्तार कर लिये गये हैं. प्रेम गिरि व राजेश यादव अभी सीवान में उत्पाद अधिनियम के मामले में जेल में बंद हैं. डीएसपी ने बताया कि कलुआही से चोरी सुमो विक्टा को सीवान में बरामद कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष की पिस्टल की चोरी का है आरोप
डीएसपी ने बताया कि ललन सहनी पर 2010 में कलुआही के तत्कालीन थानाध्यक्ष एसएन सारंग का सरकारी पिस्टल चोरी का मामला दर्ज है. बाद में ललन सहनी के पास से बरामद हुई थी. इस मामले में वह कई वर्षों तक जेल में बंद था. उस पर सीवान मुफ्फसिल थाना में बाइक चोरी के मामले में केस दर्ज है. कलुआही में ही सोना चांदी की दुकान में चोरी करते हुए यह नाबालिग में ही पकड़ा गया था. इससे जुड़े अन्य मामलों को खंगाला जा रहा है.
2010 में थानाध्यक्ष का पिस्टल चुराने सहित कई आरोप
है ललन पर
फोटो: 32परिचय: प्रेसवार्ता करते डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश