दो दर्जन से अधिक लोग घायल, गांव में तनाव
Advertisement
नदी के पानी के लिए दो गांवों के लोगों में मारपीट
दो दर्जन से अधिक लोग घायल, गांव में तनाव एक पक्ष पानी काट कर करना चाहता था सिंचाई दूसरे पक्ष ने गांव का संपर्क भंग होने की बात बता बांध काटने से रोका बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के सिमहा टोल व पतौना गांव के बीच नदी के पानी बहाने को लेकर मंगलवार को जमकर हिंसक […]
एक पक्ष पानी काट कर करना चाहता था सिंचाई
दूसरे पक्ष ने गांव का संपर्क भंग होने की बात बता बांध काटने से रोका
बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के सिमहा टोल व पतौना गांव के बीच नदी के पानी बहाने को लेकर मंगलवार को जमकर हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सिरियापुर पंचायत के सिमहा टोल से होकर गुजरने वाली नदी के पानी से पटवन करने के लिये पतौना गांव के लोग सिमहा टोल के समीप बांध काटने पहुंचे. जैसे ही सिमहा टोल के लोगों को इस बात की जानकारी हुइ, सिमहा टोल के सैकड़ों लोग बांध पर पहुंच गये और पतौना गांव के लोगों को बांध काटने से मना किया. लोगों का कहना था कि आवाजाही का यही एक मात्र रास्ता है. ऐसे में यदि यह बांध काट दिया जायेगा तो सिमहा के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जायेगा.
दूसरी ओर पतौना गांव के लोग हर हाल में बांध काटकर नदी की पानी से अपने खेतों की सिंचाई करने की जिद पर अड़े थे. इसी बात को लेकर दोनों गांव के लोगों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना में एक पक्ष के सरोज चौधरी, सुदर मंडल, हरिश्चंद्र चौधरी, सुखदेव मंडल, उपेंद्र मंडल, जोगी मंडल, राम प्रसाद मंडल, कारी मंडल सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष के धीरज कुमार यादव, जयनारायण यादव, महेश्वर यादव सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हैं.
घटना से तनाव . घटना से दोनों गांव के बीच तनाव है. इसकी जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस एक पक्ष की ओर से पक्षपात कर रही है. घायलों को तत्काल ही इलाज के लिये पीएचसी में लाया गया. जहां से सभी को मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. दोनो पक्ष से आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement