जलजमाव. कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर
Advertisement
अब बारिश की बूंद में मौज नहीं, दहशत
जलजमाव. कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर मधुबनी : शहर में अब बारिश की शुरू होती ही लोग सहम जाते हैं. पहले लोग बारिश का आनंद लेते थे. हल्की बारिश होते ही लोगों के घरों में एवं दुकानों में पानी घुस रहा है. पानी की निकासी का कोई स्थायी समाधान नहीं रहने के कारण बारिश […]
मधुबनी : शहर में अब बारिश की शुरू होती ही लोग सहम जाते हैं. पहले लोग बारिश का आनंद लेते थे. हल्की बारिश होते ही लोगों के घरों में एवं दुकानों में पानी घुस रहा है. पानी की निकासी का कोई स्थायी समाधान नहीं रहने के कारण बारिश होते ही लोग बाग अपने घरों के समान को समेटने लगते है और किसी अन्य स्थान पर शरण लेने जाने की तैयारी में जुट जाते हैं. गुरुवार को हुए बारिश ने एक बार फिर शहर के रिहायशी इलाकों में लोगों को परेशानी में डाल दिया है.
शहर के अधिकांश कॉलोनियों में बरसात के पानी लगा हुआ है. इनमें आदर्श नगर, विनोदानंद कॉलोनी, हनुमान बाग, प्रोफेसर कॉलोनी, जेपी कॉलोनी, अफसर कॉलोनी, प्रगति नगर, हनुमान नगर, बलुआ टोला, गदियानी सहिज दर्जनों मोहल्ला में जल जमाव से बाढ़ जैसा नजारा है. गुरुवार को दिन में दो घंटे हुए झमाझम बारिश से जल जमाव से लोगों को पिछली यादें ताजा हो गई. जब कई मोहल्ला के घरों में पानी घूस जाने के कारण दर्जन परिवार घर रहते बेघर हो गये थे.
घर छोड़ रहे है मोहल्ला वासी. शहर के कुछ कॉलोनियों के पुराने मकान के वाशिंदे घर छोड़ने पर मजबूर हैं. विनोदानंद कॉलोनी के शैलेंद्र कुमार झा कक्कू, डी पाठक, सुनील चंद्र मिश्रा सहित कई लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम से पानी के बढ़ने से छोड़ने की नौबत आ गयी है. सुनील चंद्र मिश्र ने कहा कि पिछले माह जल जमाव के कारण 10 दिनों से घर से बाहर रहना पड़ा था. वहीं शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि जल जमाव की स्थिति में वृद्ध माता-पिता को लेकर पिछले माह भी गांव जाना पड़ा था. अब पुन:अपने माता पिता को गांव छोड़ आये हैं.
आम व खास के घर के कैंपस में घुसा पानी
जलजमाव से आम व खास हर कोई परेशान है. जहां शहर में आम लोगों के कैंपस में पानी घुसा हुआ है. वहीं कुछ बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के कैंपस में भी पानी लगा हुआ है. पुलिस अधीक्षक आवास, सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास, अफसर कॉलोनी में स्थित वरीय उपसमाहर्ताओं का आवास, सदर डीएसपी के आवास हित अन्य कई बड़े अधिकारियों के कैंपस में पानी घुसा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement