मधुबनीः बीएड के नामांकन में अब छात्रों को पूर्व निर्धारित 69 हजार रुपये ही देने होंग़े आरके कॉलेज के बीएड सलाहकार समिति ने बढ़ायी गयी राशि को वापस लेने की बात कही है़. इस घोषणा के बाद छात्रों में हर्ष व्याप्त है.
मंगलवार को आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य आरके मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सलाहकार समिति ने बीएड में नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था़, लेकिन जांच परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध के समय छात्रों से वार्ता के दौरान ही फीस बढ़ोतरी को वापस लेने का ऐलान कर दिया गया था़. इसके बाद भी कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
कहा है कि अब जांच परीक्षा में सफल छात्रों का बीएड में नामांकन 69 हजार रुपये में ही होगा़. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस कॉलेज में बीएड की पढ़ाई नहीं होने देना चाहते हैं. जिस कारण अनर्गल बयानबाजी करने एवं जांच परीक्षा के दौरान हंगामा करने में लगे रह़े. उन्होंने कहा कॉलेज में कुशल शिक्षक के द्वारा बीएड की पढ़ाई करायी जायेगी.