फुलपरास : अनुमंडल कार्यालय मे बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम की अध्यक्षता में चारों प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल जमाव और लगातार बारिश होने से विभिन्न नदियों के तटबंधो की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओ को लेकर समीक्षा की गयी. एसडीओ ने भूतही बलान नदी गेहुंवा नदी , बिहुल नदी सहित अन्य नदियो मे आई बाढ़ को लेकर सभी तटबंधो की सुरक्षा व्यवस्था और कमजोर बिंदुओं की मरम्मत कराने का निर्देश दिया .
Advertisement
कमजोर तटबंधों की मरम्मत का निर्देश
फुलपरास : अनुमंडल कार्यालय मे बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम की अध्यक्षता में चारों प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल जमाव और लगातार बारिश होने से विभिन्न नदियों के तटबंधो की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओ को लेकर समीक्षा की गयी. एसडीओ ने भूतही बलान नदी गेहुंवा नदी , बिहुल नदी सहित अन्य […]
साथ ही जिस गांव में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. उस गांव मे पहुंचकर जल जमाव की समस्या से नजात दिलवाने के लिये कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. गांव के लोगो से सहमति बना कर जल निकासी की समस्या से निजात जल्द दिलवाने की पहल किये जाने का आदेश दिया. पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक कर जल जमाव की समस्या से निजात दिलवाने की कार्रवाई सीओ और थानाध्यक्ष को मिलकर करने का निर्देश दिया. जलजमाव से लोगो के घरों में पानी जाने से काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. मुख्य सड़क पर जिस गांव में जलजमाव है, वहां पर पदाधिकारी पहुंच कर जलजमाव को कटवाने का कार्य करें, जिससे आवागमन मे किसी प्रकार की कोइ दिक्कत नहीं हो . सड़को पर बने डायवर्सन पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और तटबंधो की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होमगार्ड का निरीक्षण प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को दिया जाय .
भूतही बलान नदी के दोनों तटबंधो के बीच बसे गांव का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. वहां की पंचायत के माध्यम से चचरी पुल का निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया . आपदा से निबटने के लिये सारी तैयारी भी सभी सीओ को करने के लिये निर्देश दिया है. किसी भी पदाधिकारी और कर्मियों को अगले आदेश तक किसी प्रकार की छुट्टी नहीं देने एवं मुख्यालय में बने रहने का भी निर्देश दिया है. नदियों के जलस्तर मे वृद्धि की सूचना अनुमंडल कार्यालय में देने की बात बैठक में कहा है. बैठक में चारों प्रखंड के सीओ ,सीआइ के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
जलजमाव की समस्या का समाधान थानाध्यक्ष व सीओ को करने का निर्देश
पदाधिकारी व कर्मियों को मुख्यालय में बने रहने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement